ताइवान की संसद में क्यों हुआ बवाल? आपस में भिड़े नेता, जमकर चले लात घूसे | Why ruckus… – भारत संपर्क

0
ताइवान की संसद में क्यों हुआ बवाल? आपस में भिड़े नेता, जमकर चले लात घूसे | Why ruckus… – भारत संपर्क
ताइवान की संसद में क्यों हुआ बवाल? आपस में भिड़े नेता, जमकर चले लात-घूसे

ताइवान की संसद में मारपीट करते नेता

ताइवान में राष्ट्रपति कौन बनेगा ये तय हो चुका है. 20 मई को शपथ ग्रहण है, लेकिन उससे पहले संसद में सियासी घमासान अब मारपीट तक पहुंच गई है. किसी ने मुक्का चलाया तो किसी ने महिला को पटक दिया तो कोई फाइल लेकर भागने लगा. सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. सुरक्षाकर्मी किसी खास इलाके को काबू में लेते तो दूसरी तरफ भिड़ंत शुरु हो जाती थी.

ताइवान की संसद कुछ देर के लिए जंग का एक ऐसा मैदान बन गई जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. विवाद और मारपीट की वजह एक प्रस्ताव है. इसके तहत सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिए विपक्षी सांसदों को ज्यादा ताकत देने की बात कही गई है. इसके अलावा संसद में झूठ और गलत बयान देने वाले सरकारी अधिकारियों पर क्रिमिनल केस दर्ज करने का नियम बनेगा.

पहले आरोप, फिर मारपीट

इसी बिल पर वोटिंग से ठीक पहले नए राष्ट्रपति चिंग ते की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और चीन समर्थक विपक्ष की कुओमिन्तांग पार्टी के सांसदों के बीच झड़प हो गई. जब सांसद सदन में पहुंचे तो वे एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे. इसी दौरान फिर झड़प शुरू हो गई और मारपीट होने लगी. देखते ही देखते ही मामला इतना बढ़ गया है कि लात-घूसे चलने लगे.

ताइवान में नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते की शपथ से सिर्फ 2 दिन पहले इस घमासान से ताइवान की राजनीति में नया तूफान आ गया है. हालांकि उनकी पार्टी DPP के पास संसद में बहुमत नहीं है. ताइवान की मुख्य विपक्षी पार्टी KMT के पास DPP से ज्यादा सीटें हैं.

क्या है पूरा मामला?

विपक्षी पार्टी संसद में अपने सदस्यों को ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए बिल पास कराना चाहती है. DPP का आरोप है कि विपक्ष संसद में जबरदस्ती बिल पास करवाने की कोशिश कर रहा है, जो संविधान का उल्लंघन है. सत्ता में आने वाली पार्टी इस पक्ष में नहीं है. बस इसी को लेकर संसद में गतिरोध शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क