इस देश के पहले गे प्रधानमंत्री ने क्यों छोड़ा पद? भारत से है खास कनेक्शन | indian… – भारत संपर्क

0
इस देश के पहले गे प्रधानमंत्री ने क्यों छोड़ा पद? भारत से है खास कनेक्शन | indian… – भारत संपर्क
इस देश के पहले गे प्रधानमंत्री ने क्यों छोड़ा पद? भारत से है खास कनेक्शन

लियो वराडकर ने पीएम पद से दिया इस्तीफा

भारतीय मूल के लियो वराडकर ने बुधवार को घोषणा की कि वह आयरलैंड के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ देंगे. अपने फैसले के बारे में बात करते हुए उन्होंने इस कदम के पीछे व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों का हवाला दिया. मीडिया को संबोधित करते हुए वराडकर ने कहा कि देश का नेतृत्व करना उनके जीवन का सबसे संतुष्टिदायक समय था.

उन्होंने कहा, मैं आज से फाइन गेल के अध्यक्ष और नेता के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं और जैसे ही मेरा उत्तराधिकारी उस पद को संभालने में सक्षम होगा, मैं प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा. वराडकर का भारत से खास कनेक्शन है. उनके पिता मुंबई से हैं तो मां डूंगरवन, काउंटी वॉटरफोर्ड से हैं. उनके पिता 60 के दशक में आयरलैंड चले गए थे. वह पेशे से डॉक्टर थे.

38 साल की उम्र में बने पीएम

वराडकर ने दिसंबर 2022 से और पहले 2017 से 2020 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है. 2017 में वह फाइन गेल का नेता बनकर आयरलैंड के सबसे कम उम्र (38 साल) के प्रधानमंत्री बने थे. वह पहले समलैंगिक पीएम भी थे.

ये भी पढ़ें

लियो वराडकर वर्तमान में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. वराडकर ने कहा कि मैंने 6 अप्रैल को फाइन गेल के वार्षिक सम्मेलन से पहले पार्टी का नए नेता को चुने जाने को लेकर बोला था. जिससे कि उसके बाद संसद उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान कर सके.

45 वर्षीय वराडकर ने कहा, मैं राजनीतिक और निजी कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने मंगलवार को नियमित साप्ताहिक बैठक में गठबंधन के सदस्यों को अपनी योजनाओं के बारे में बताया तो वे हैरान रह गए. ग्रीन पार्टी के नेता इमोन रेयान ने कहा कि जो भी वराडकर की जगह लेगा, उनकी पार्टी उसके साथ काम करेगी.

रिपोर्टों के अनुसार, फाइन गेल नेता के रूप में वराडकर के उत्तराधिकारी के दावेदारों में उच्च शिक्षा मंत्री साइमन हैरिस, उद्यम मंत्री साइमन कोवेनी, पूर्व उप प्रधान मंत्री, सार्वजनिक व्यय मंत्री पास्कल डोनोहो शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…| Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क