विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक अलग ही अंदाज में दिख रही है. बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे RCB के फैंस को विश्वास है कि इस बार टीम अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगी. आरसीबी उन तीन टीमों में शामिल है, जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत से अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक तीन बार (2009, 2011 और 2016) फाइनल में पहुंची है, लेकिन अभी तक खिताब से दूर ही है. इसके अलावा वह 8 पर प्लेऑफ द पहुंच चुकी है.
फैंस ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
इस सीजन की एक अच्छी शुरुआत के बाद आरसीबी के फैंस का मानना है कि यह उनका साल हो सकता है. उन्होंने विराट की जर्सी नंबर 18 को आईपीएल के 18वें संस्करण से जोड़ना शुरू कर दिया है. आरसीबी के फैंस सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह 18 नंबर के कनेक्शन के बारे में बता रहे हैं. जिस पर विराट कोहली ट्रोल किया है. उन्होंने कहा कि “क्या आपको अब तक यह महसूस नहीं हुआ था? इसे महसूस करने में 18 साल लग गए. 17, 16, 19 के बारे में क्या ख्याल है?”
दिग्गज बल्लेबाजों के बावजूद अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है आरसीबी
आरसीबी की ओर से विराट कोहली पहले सीजन से ही खेल रहे हैं. इसके अलावा एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम की ओर से खेल चुके हैं. इसके बावजूद टीम खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन इस बार वह सही संतुलन पा चुके हैं और खिताब का सूखे को समाप्त करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. टीम के बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली और फिल साल्ट ने शीर्ष क्रम में और रजत पाटीदार ने मध्य क्रम में शानदार खेल दिखाया है. जितेश शर्मा और टिम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाजी अन्य बैटर्स के लिए चीजों को आसान बना रही है. गेंदबाजों ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टाइगर जिंदा रहेगा… सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने… – भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी,हाथीपांव से पीड़ित…- भारत संपर्क| UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमा… – भारत संपर्क| ‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’… थाने लेकर पहुंचा शिकायत, कहा- 2 लाख रुपए है…| Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत