WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने कटाया T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट, वे… – भारत संपर्क

0
WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने कटाया T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट, वे… – भारत संपर्क

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइडीज को 3 विकेट से हराया (Photo: PTI)
अक्सर बड़े मौकों पर चूकने वाली साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चूकी. बारिश से प्रभावित मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराते हुए उसने T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस तरह सुपर-8 के ग्रुप 2 से दो सेमीफाइनलिस्ट के नाम अब तय हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका से पहले इंग्लैंड, USA को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की ओर से इस अहम मैच में रोस्टन चेज और काइल मायर्स को छोड़ बाकी किसी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया. इन दोनों के बीच 65 गेंदों पर हुई 81 रन की साझेदारी का ही नतीजा रहा कि कैरेबियाई टीम 135 रन के आंकड़े तक पहुंच सकी.
तबरेज शम्सी ने किया 300वां शिकार
वेस्टइंडीज को 135 रन पर रोकने में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी दौरान उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए. शम्सी के अलावा यानसन, मार्करम, महाराज और रबाडा को 1-1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में अपने कुल 6 गेंदबाज आजमाए, जिसमें नॉर्खिया को छोड़कर सभी को विकेट मिला.
ये भी पढ़ें

बारिश के असर से साउथ अफ्रीका का बदला टारगेट
अब साउथ अफ्रीका के सामने 136 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2 ओवर में 2 विकेट पर अभी 15 रन ही बनाए थे कि मैच को बारिश के चलते रोकना पड़ा. इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो ओवर में कटौती की गई और डकवर्थ लुईस से साउथ अफ्रीका के लिए नया टारगेट सेट किया गया. 3 ओवर की कटौती के साथ अब साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का नया लक्ष्य मिला, जिसमें से 15 रन वो बना चुके थे. मतलब अब उन्हें बाकी बचे 90 गेंदों में 108 रन बनाने थे.
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष
बारिश के बाद का खेल शुरू हुआ तो लगा कि साउथ अफ्रीका अब मुकाबले को एकतरफा ले जाएगा. लेकिन. ऐसा नही हुआ. मैच में वेस्टइंडीज की फाइटिंग स्प्रिट देखने को मिली. उसने साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य को उतना आसान नहीं रहने दिया, जितना समझ आ रहा था. यही वजह है कि मैच आखिरी ओवर तक गया.
यानसन के छक्के ने किया सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म
साउथ अफ्रीका को बाकी बचे 108 रन बनाने में 5 विकेट और गंवाने पड़े. एक वक्त तो ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका शायद ये मैच हार जाएगा. आखिरी ओवर में उसे 6 गेंदों पर 5 रन बनाने रह गए थे. लेकिन मार्को यानसन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और उसे सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका
सुपर-8 के ग्रुप 2 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के ग्रुप टू से सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब है कि USA और वेस्टइंडीज का सफर सुपर-8 में ही थम चुका है. वो अब T20 वर्ल्ड कप जीतने की रेस से बाहर हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| *जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क| Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क