हफ्ते भर पहले गाबा जीतने वाली WI हुई ध्वस्त, 7वें ओवर में ही हार गई मैच | a… – भारत संपर्क

0
हफ्ते भर पहले गाबा जीतने वाली WI हुई ध्वस्त, 7वें ओवर में ही हार गई मैच | a… – भारत संपर्क

वेस्टइंडीज का बुरा हाल (Getty)
हफ्ते भर पहले की ही बात है. वेस्टइंडीज की एक नई नवेली सी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के किले माने जाने वाले गाबा के मैदान में पटक दिया था. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद वहां कोई टेस्ट मैच जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज की टीम ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन फिर फॉर्मेट बदला. अब वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से वनडे फॉर्मेट में भिड़ना था. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में मिली हार का पूरा हिसाब बराबर करते हुए सीरीज के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज को पटक दिया. 3 मैचों की सीरीज तीसरा मैच आने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली थी.
वेस्टइंडीज का बुरा हाल
फिर आया सीरीज का तीसरा मुकाबला. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. और फिर मैदान पर जो हुआ वो किसी ने ना सोचा था. कुछ ही दिन पहले गाबा में इतिहास रचने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में चारों खाने चित हो गई. हालात इतनी खराब कि 11 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 86 रन ही बोर्ड पर लगा पाए. 10 विकेट में से 4 तो ऐसे थे जो खाता भी नहीं खोल पाए थे. एलिक अथानाजे (32) इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 20 से ज्यादा रन बनाए थे. बाकी कोई 8 तो कोई 10 तो कोई 12 रन बनाकर आउट हो चुका था.
ये भी पढ़ें

Phwoar! 🔥#AUSvWI pic.twitter.com/UdSKXImFdf
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2024

ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाजों के आगे टेके घुटने
गौर देने वाली बात ये थी कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी सीनियर तेज गेंदबाज नहीं खेल रहा था. ना तो टीम में पैट कमिंस थे, ना मिचेल स्टार्क और ना ही जोस हेजलवुड. हाल ही में डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट ने इस मैच में 4 विकेट लिए. वहीं 2-2 विकेट एडम जैम्पा और लांस मौरिस ने लिए. किसी ने सोचा भी नहीं था कि हाल ही में सुर्खियों में छाने वाली वेस्टइंडीज की टीम का फॉर्मे बदलते ही ऐसा हाल होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बैटिंग के लिए आई तो 7 ओवर से पहले ही उन्होंने जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 3-0 से गंवाई.
वेस्टइंडीज की टीम लंबे समय से क्रिकेट में जूझ रही है. पहले टी20 वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में क्वालीफाई ना कर पाना. फिर वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर से ही बाहर हो जाना. ये सब वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ सालों में देखा है. एक टीम जो दो वनडे वर्ल्ड कप और दो टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है उसके लिए मौजूदा समय में खुद की जर्सी के लिए स्पॉन्सर तक जुटा पाना मुश्किल का काम हो रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की जीत उनके लिए एक उम्मीद की छोटी सी किरण थी. हालांकि वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद एक बार वेस्टइंडीज की टीम सवालों के घेरे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!