पत्नी, सास और साले ने रची साजिश, शराबी पति की हत्या कर फेंकी…- भारत संपर्क

0
पत्नी, सास और साले ने रची साजिश, शराबी पति की हत्या कर फेंकी…- भारत संपर्क






बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइन्स के पास 17 जुलाई को मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पहचान मोहनपुर, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा निवासी 24 वर्षीय साहिल कुमार पाटले के रूप में हुई। यह ब्लाइंड मर्डर उसकी पत्नी, सास और साले ने रचाया था। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू (सायबर सेल) और चकरभाठा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास के 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी इनपुट जुटाए। इसके बाद मृतक की पहचान होने के साथ-साथ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

जांच में सामने आया कि मृतक साहिल पाटले शराब का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी वर्षा खुंटे से मारपीट करता था। पत्नी ने इस बात की शिकायत अपनी मां सरोजनी खुंटे से की। दोनों ने मिलकर साहिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने रिश्तेदार राजाबाबू खुंटे व उसके दोस्त विकास आदिले को हत्या की सुपारी दे दी। इसके एवज में एक लाख रुपये तय हुए और अग्रिम में आठ हजार रुपये दिए गए।

हत्या की रात राजाबाबू और विकास साहिल को पल्सर बाइक में बिठाकर हिर्री माइन्स के सुनसान इलाके में ले गए। वहां तीनों ने शराब पी और जब साहिल नशे में बेसुध हो गया तो पत्थर से सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने हत्या में शामिल साहिल की पत्नी वर्षा खुंटे (20), सास सरोजनी खुंटे (38), साला राजाबाबू खुंटे (24) और उसके दोस्त विकास आदिले (19) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पल्सर बाइक, चार मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त पत्थर जब्त किया गया है।

इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसएसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, ग्रामीण ASP अनुज कुमार, डीएसपी रशमीत कौर चावला और चकरभाठा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…| जसप्रीत बुमराह ने हद कर दी, जडेजा-अंशुल भी कम नहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कई … – भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई अहम बैठक में सर्राफा,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| गांधी चौक में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार- भारत संपर्क| रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा…- भारत संपर्क