तेंदूपत्ता तोड़ने गए तीन ग्रामीणों पर जंगली सूअर का हमला,…- भारत संपर्क

तेंदूपत्ता तोड़ने गए तीन ग्रामीणों पर जंगली सूअर का हमला, घायलों में दो महिला भी शामिल, भारी दहशत
कोरबा। जिले के जंगलों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा। इस काम में भारी रिस्क है। लगातार तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान जंगली जानवर हमला कर रहे हैं। ग्राम गुरसिया बीट के नेटीभैसा जंगल में मादा जंगली सूअर ने 3 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए थे। घायलों में सुहानी (18), पवारो बाई (42) और गंभीर साय (80) शामिल हैं। हमले में सुहानी को गंभीर चोट आई है।जानकारी के मुताबिक 10-12 ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। अचानक एक मादा जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान भगदड़ मच गई। अन्य ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। 112 की मदद से घायलों को पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।ग्रामीणों के शोर मचाने और भगाने के प्रयास के बाद जंगली सूअर जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में जंगली सूअर अक्सर देखे जाते हैं, लेकिन इस तरह का हमला पहली बार हुआ है।वन विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। विभाग ने ग्रामीणों से तेंदूपत्ता तोड़ते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। अस्पताल में चिकित्सकों की टीम घायलों का उपचार कर रही है।