खैरझिटी परिसर में जंगली सूअर का शिकार, वन विभाग की कार्रवाई…- भारत संपर्क

0
खैरझिटी परिसर में जंगली सूअर का शिकार, वन विभाग की कार्रवाई…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर। मुख्य वन संरक्षक एवं वनमंडलाधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा उप वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र रतनपुर के बानाबेल सर्किल के खैरझिटी परिसर में वन्य प्राणी शेड्यूल-II के अंतर्गत संरक्षित जंगली सूअर के शिकार का मामला सामने आया है। इस अवैध शिकार के चलते वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(1)(2), 50 और 51 का उल्लंघन किया गया।

वन विभाग की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 08 आरोपियों में से 07 को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में –

  1. दिलीप कुमार (45) जाति भैना
  2. राजेश निषाद (29) जाति केवट
  3. अजय पोर्ते (28) जाति गोंड
  4. जलेश्वर यादव (32) जाति यादव
  5. प्रेम सिंह (41) जाति भैना
  6. लखन सिंह भानु (32) जाति भैना
  7. जितेंद्र केवट (27) जाति केवट

वन विभाग ने सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल बिलासपुर भेज दिया गया है।

वन विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई

इस सफल कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर, परिक्षेत्र सहायक बानाबेल मोहम्मद शमीम, परिसर रक्षक खैरझिटी हेमंत सिंह, सीएफओ सुखनंदन कौशिक, बीएफओ मुलेश जोशी, पंकज साहू, लखेराम ध्रुव, दीपक यादव, दीपक कोसले, धीरज दुबे, संदीप जगत, बहोरन साहू, हिट कुमार ध्रुव, मनहरण डहरिया, शैलेन्द्र सूर्यवंशी एवं आकाश-मानस सहित वन परिक्षेत्र रतनपुर की पूरी टीम ने विशेष योगदान दिया।

वन विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, और अवैध शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क| सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना- भारत संपर्क