जंगल की आग ने ग्रामीण की झोपड़ी को किया खाक- भारत संपर्क

0



जंगल की आग ने ग्रामीण की झोपड़ी को किया खाक

कोरबा। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही अब जंगलों में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। विभिन्न क्षेत्र के जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं जिसकी जानकारी होने के पश्चात आसपास के ग्रामवासियों द्वारा इस आग को फैलने से रोकने की कोशिश भी होती है। ग्रामीण आपस में मिलकर आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा जंगल की आग को बुझाने के लिए फायर वॉचर की टीम नियुक्त की गई होती है, जो नदारद मिलती है। कोरबा वन मंडल क्षेत्र के वनांचल गांव में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ग्राम बरपानी के जंगल में लगी आग एक ग्रामीण के घर तक जा पहुंची। आग की चपेट में उसकी झोपड़ी आ गई जिसे गांव के युवकों ने आपसी मदद से बुझाते हुए घरों के सामान को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया। ग्रामीणों में इस बात की नाराजगी देखी जा रही है कि वन विभाग जंगल में लगने वाली आग पर सुध नहीं ले रहा है और ना ही उनकी टीम इस तरह के मामलों में आपसी समन्वय का परिचय दे रही है। फायर वॉचर भी नजर नहीं आ रहे हैं।

Loading






Previous articleहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की मियाद खत्म, अब होगी कड़ी कार्रवाई, 2019 से पहले वाले वाहनों में लगवाना अनिवार्य
Next articleनगर निगम ने बदला घंटाघर चौक स्वरूप, पहचान दिलाई वापस, अब चारों घडिय़ां बता रही एक वक्त, चौक का हुआ सौंदर्यीकरण

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कल्याण आश्रम के बैनर तले सन्ना में धूम धाम से मनाया गया सरहुल सरना पूजा,…- भारत संपर्क| राहुल के लिए बागी हुए RCB फैंस, हार भी गए, घमंड भी टूटा, देखें VIDEO – भारत संपर्क| मरीजों के साथ भेदभाव कर रहा AI, गरीबों को सलाह- न करवाएं MRI और CT Scan – भारत संपर्क| शाहरुख की King पर Fake न्यूज की बहार, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद झूठ की ऐसे निकाल… – भारत संपर्क| पहले नक्सलियों को किया ठीक, अब तहव्वुर राणा को लाए वापस, जानिए कौन हैं IPS आशीष…