क्या बंद होंगे ’24 Seven’ स्टोर? दिल्ली NCR में है कंपनी का…- भारत संपर्क


घाटे में चल रही ’24 Seven’
24 Seven स्टोर्स बंद होने की कगार पर आ गए हैं. दिल्ली-NCR समेत चंडीगढ़ में यह कंपनी इन स्टोर्स को ऑपरेट करती है. अब कंपनी ने बताया है कि उसका बिजनेस नुकसान में चल रहा है. इसलिए वह ऐसा कदम उठाने जा रही है. रिटेल सेक्टर में ’24 Seven’ के बारे में काफी लोग जानते हैं, जहां ग्रॉसरी से लेकर रेस्टोरेंट सर्विस दोनों की सुविधा मिलती है.
घाटे में चल रही ’24 Seven’
’24 Seven’ स्टोर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया कंपनी का रिटेल कारोबार है. अब कहना है कि उसका रिटेल कारोबार घाटे में चल रहा है. इसलिए उसने ’24 Seven’ स्टोर के कारोबार को बेचने का फैसला किया है. कंपनी के हवाले से शुक्रवार को इस बारे में शेयर बाजार को सूचना दी गई. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक बैठक में फैसला किया कि वह अपने इस रिटेल बिजनेस के ऑपरेशन से बाहर निकलेगी. दिसंबर 2023 तक 24 Saven इंडिया के देशभर में दिसंबर 2023 तक 150 स्टोर थे.
ये भी पढ़ें
कंपनी ने जारी किया बयान
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने अपने रिटेल कारोबार का रिव्यू करने, लोगों से फीडबैक लेने और भविष्य में इसकी संभावनाओं को देखते हुए उचित विचार के बाद इस संबंध में निर्णय लिया है. रिटेल कारोबार से निकलने का काम जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद होगा. बीते वित्त वर्ष में कंपनी के 24सेवन कारोबार का राजस्व 396 करोड़ रुपए रहा था, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का 9.3% है.