क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क

0
क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क
क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई

CID के ACP प्रद्यूमन

CID को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ये मशहूर हिट थ्रिलर शो 20 के दशक की शुरुआत से ही सभी के जीवन का हिस्सा बना हुआ है. यूं तो इस शो के सभी किरदारों की लोगों के दिलों में अपनी खास जगह है. लेकिन CID के ACP प्रद्यूमन को बच्चा-बच्चा पसंद करता है. हाल ही में अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन का ट्रैक CID में खत्म होने वाला है. इस खबर ने फैन्स को काफी निराश कर दिया था. अब शिवाजी उर्फ ​​एसीपी प्रद्युमन ने आखिरकार इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में शिवाजी साटम ने सीआईडी ​​में एसीपी प्रद्युमन के ट्रैक के खत्म होने के बारे में चल रही खबरों पर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ट्रैक के खत्म होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साटम ने बताया कि उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया है और मेकर्स को पता है कि आगे क्या होने वाला है. उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो जाता है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.”

शिवाजी साटम ने लिया CID से ब्रेक

शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे शिवाजी साटम ने बताया कि उन्हें ट्रैक के खत्म होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वह फिलहाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. एक्टर की माने तो उन्होंने अपने बेटे के साथ समय बिताने के लिए मई में छुट्टी ली है, जो विदेश में रहता है. इसके अलावा एक्टर ने इस बार पर भी जोर दिया कि पिछले 22 साल से वो एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने का आनंद ले रहे हैं और सीआईडी ​​ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.

ये भी पढ़ें

फैमली के साथ गुजारेंगे वक्त

शिवाजी साटम ये भी कहा कि अभी तक, मैं बस एक ब्रेक ले रहा हूं और अपने जीवन का आनंद लेने जा रहा हूं. मैंने कड़ी मेहनत की है और हर कोई एक ब्रेक का हकदार है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो इस बात को लेकर यकीन नहीं है कि अब उनका किरदार सीआईडी में फिर से नजर आएगा या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईडी ​​में बम विस्फोट में मारे जाने के बाद शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन का ट्रैक शो में खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी