एक्टिंग तो कर लोगे लेकिन…बेटे जुनैद को डेब्यू से पहले आमिर खान ने दी थी ये… – भारत संपर्क
आमिर खान ने दी बेटे को नसीहत
बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान ने इंडस्ट्री को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गईं. आमिर इंडस्ट्री के एक दिग्गज एक्टर हैं और उनके बेटे जुनैद खान भी फिल्मों में शुरुआत कर चुके हैं. फिल्म ‘महाराज’ से जुनैद ने डेब्यू किया था और इसके पहले एक्टिंग स्कूल भी गए. एक शो में जुनैद ने बताया कि डेब्यू से पहले उन्हें उनके पापा से दो नसीहतें मिलीं.
आमिर खान और जुनैद खान ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर अमिताभ बच्चन के 82वें बर्थडे को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. इस दौरान हॉटसीट पर जुनैद और आमिर बैठे थे और बिग बी ने उनसे कुछ सवाल किए थे.
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने क्या नसीहत दी थी?
शो के दौरान बिग बी ने जुनैद खान से पूछा था, “आपने फिल्मों में शुरुआत कर दी है. ‘महाराज’ में आपका काम सराहनीय था. लेकिन इसकी शुरुआत करने से पहले आपको पापा से कोई सलाह मिली, क्योंकि वो तो इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं.” इसपर आमिर खान ने बिग बी की बात काटते हुए कहा था, “नहीं सर, आपसे बड़ा दिग्गज कौन हो सकता है, हम लोग तो आपसे अभी भी सीख रहे हैं.”
फिर अमिताभ बच्चन ने कहा था, “अरे ऐसा नहीं है. आपके काम की मैं भी तारीफ करता हूं, लेकिन जुनैद आपको पापा से क्या नसीहतें मिलीं?” इसपर जुनैद ने कहा था, “जब मैं एक्टिंग सीख रहा था तब इन्होंने मुझे सलाह दी थी, जुनैद तुम एक्टिंग कहीं भी सीख लोगे, वो स्कूल में सीख लोगे, करते-करते सीख लोगे, एक्टिंग बहुत आसान है. जो जरूरी है वो दो बातें याद रखने वाली हैं. एक ये कि अगर हिंदुस्तान में काम करना है तो संस्कृति सीखनी होगी, यहां की चीजों को समझना होगा, वरना तुम यहां फिट नहीं हो पाओगे.”
उसके बाद आमिर खान ने कहा था, “दूसरी सलाह मैंने इन्हें दी, जिसे आजतक इन्होंने नहीं माना. मैने कहा था आप एक्टिंग स्कूल तो जाओगे, उसके पहले आप कश्मीर से कन्याकुमारी, आप बाय रोड बस में ट्रैवेल करो. एक-दो साल लो. उसके लिए जमीनी स्तर में लोगों से जुड़ो. उस सफर में आप जो कुछ भी सीखोगे वो आपको कोई कॉलेज या कोई इंस्टीट्यूट नहीं सिखा सकता.”
जुनैद खान की आने वाली फिल्म
21 जून 2024 को फिल्म महाराज आई थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया. ये जुनैद की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसके बाद अब उनकी दूसरी फिल्म ‘लवयापा’ है, जो 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और बोनी कपूर प्रोड्यूसर हैं.