क्या सीमेंट सेक्टर का बादशाह बनेगा अडानी ग्रुप? मार्केट पर…- भारत संपर्क

0
क्या सीमेंट सेक्टर का बादशाह बनेगा अडानी ग्रुप? मार्केट पर…- भारत संपर्क
क्या सीमेंट सेक्टर का बादशाह बनेगा अडानी ग्रुप? मार्केट पर कब्जा करने के लिए बनाया ये प्लान

गौतम अडानी (फाइल फोटो : पीटीआई)

अडानी ग्रुप हमेशा अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए काम करता नजर आता है. यही वजह है कि ग्रुप कई सेक्टर्स में अपना दबदबा कायम कर चुका है. अब समूह की नजर सीमेंट सेक्टर पर है. वह सीमेंट सेक्टर का बादशाह बनने के लिए एक शानदार प्लान पर काम कर रहा है. इसकी जानकारी अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने दी है. गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने वित्त वर्ष 2027-28 तक भारतीय सीमेंट बाजार में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है.

अभी इस दो कंपनी को लीड कर रहा ग्रुप

समूह के पास अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड का स्वामित्व है. अंबुजा सीमेंट ने कहा कि अडानी का सीमेंट कारोबार आंतरिक संसाधनों के जरिए अपने त्वरित पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को लागू करेगा और कर्ज मुक्त रहेगा. इसके अलावा अडानी समूह सीमेंट क्षमता विस्तार की रफ्तार भी बढ़ा रहा है और 16 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ इसके वित्त वर्ष 2027-28 तक 14 करोड़ टन प्रति वर्ष तक पहुंचने की उम्मीद है. अडानी समूह की कंपनी ने कहा है कि अडानी सीमेंट की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2027-28 तक मौजूदा 14 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें

अडानी सीमेंट के पास है खजाना

इस समय अडानी सीमेंट, आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद इस सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी में से एक है. अडानी सीमेंट ने कहा कि उसके पास कुल 800 करोड़ टन का चूना पत्थर का भंडार है, जो सीमेंट उद्योग के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है. इसके अलावा उसकी फ्लाई ऐश मांग का 40 प्रतिशत हिस्सा दीर्घकालिक व्यवस्था के तहत उपलब्ध है और यह आंकड़ा 2028 तक बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा. भारतीय सीमेंट उद्योग के बारे में अडानी समूह ने कहा कि इसके 7-8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. अगर ऐसा हो जाता है तो इससे अडानी ग्रुप को इस सेक्टर में एक बड़ी बढ़त हाथ लग जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क