क्या AI ब्राउजर Comet करेगा HR और ऑफिस असिस्टेंट की छुट्टी? कैसे करेगा काम – भारत संपर्क

Perplexity AI का नया Comet ब्राउजर अब सिर्फ ब्राउजिंग तक ही नहीं है. ये ऑफिस असिस्टेंट और HR जैसे कामों को भी खुद से कर सकता है. जानें कैसे ये AI टूल लाखों की नौकरी पर खतरा बन सकता है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित AI स्टार्टअप Perplexity इन दिनों चर्चा में है. पहले इसने अपने AI बेस्ड सर्च इंजन से Google को टक्कर दी. अब ये एक नया AI ब्राउजर कॉमेट लेकर आया है. ये कुछ व्हाइट कॉलर नौकरियों को भी खत्म करने की दिशा में बढ़ रहा है.
कौन सी हैं वो नौकरियां जो AI छीन सकता है?
Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने हाल में The Verge को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि Comet ब्राउजर दो जॉब्स को जल्दी ही रिप्लेस कर सकता है. जिसमें Recruiter और Administrative Assistant शामिल हैं. श्रीनिवास के मुताबिक, एक रिक्रूटर का एक हफ्ते का काम केवल एक AI प्रॉम्प्ट से हो सकता है.
उन्होंने ऐसे ही एक उदाहरण भी देकर बताया कि AI कैसे खुद ही सही कैंडिडेट को सर्च करेगा, उन्हें मैसेज करेगा, उनका रिप्लाई ट्रैक करेगा, Google Sheets में अपडेट करेगा, इंटरव्यू शेड्यूल करेगा और मीटिंग से पहले शॉर्ट ब्रीफिंग भी देगा. ये सब कुछ बिना बार-बार इंसान से कमांड लिए भी हो सकता है. कुछ चीजें AI खुद ही समझकर करेगा.
Comet ब्राउजर क्या है?
Comet एक ऐसा AI ब्राउजर है जो केवल इंटरनेट ब्राउजिंग ही नहीं बल्कि ये एक ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम करता है. ये आपके लिए बैकग्राउंड में कई काम कर सकता है जैसे ईमेल भेजना, कैलेंडर से मीटिंग शेड्यूल करना, डेटा अपडेट करना और बहुत कुछ, ये सब कुछ आपके बोले या लिखे गए प्रॉम्प्ट पर हो सकता है.
किन यूजर्स को मिलेगा Comet?
फिलहाल, Comet ब्राउजर सिर्फ Perplexity के पेड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है. लेकिन कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए इनवाइट सिस्टम भी शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास ने कन्फर्म किया है कि आगे चलकर ये फीचर फ्री यूजर्स को भी मिलेगा, लेकिन हो सकता है कि इसके कुछ खास AI टूल्स सिर्फ पेड वर्जन में ही मिलें.
Comet ब्राउजर सिर्फ एक नया ब्राउजर नहीं, बल्कि ये ऑफिस असिस्टेंट और HR जैसी नौकरियों के लिए एक खतरे की घंटी बन सकता है. AI जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है वो दिन दूर नहीं जब ऐसे कई काम जो अभी इंसान करते हैं, उन्हें AI चुटकियों में कर लेगा.