क्या महंगी होगी हवाई यात्रा? 4 महीने के बाद महंगा हुआ जेट…- भारत संपर्क


अक्टूबर महीने के बाद मार्च के महीने में जेट फ्यूल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है.
मार्च के महीने में देश के आम लोगों को डॉमेस्टिक के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट महंगी पड़ती हुई दिखाई दे सकती है. उसका प्रमुख कारण चार महीने सस्ता होने के बाद मार्च के महीने में इसमें इजाफा देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा इजाफा देश की राजधानी दिल्ली में को मिला है. आईओसीएल के इस फैसले के बाद देश में हवाई किराए में तेजी देखने को मिल सकती है. जानकारों कहना है कि एयरलाइन के ऑपरेशनल कॉस्ट में फ्यूल की हिस्सेदारी 40 फीसदी देखने को मिलती है. ऐसे में अगर जेट फ्यूल की कीमत में इजाफा होता है तो फ्लाइट के किराए में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश के चारों महानगरों में जेट फ्यूल के दाम कितने हो गए हैं.
महंगा हुआ जेट फ्यूल
देश के चारों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 624.37 रुपए का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दाम 1,01,396.54 रुपए किलो लीटर हो गए है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में यह बढ़ोतरी सबसे कम 499.50 रुपए की देखने को मिली है. जिसके बाद दाम 1,10,296.83 हो गए हैं. मुंबई में जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी 563.22 रुपए की देखने को मिली है. जिसके बाद दाम 94,809.22 रुपए देखने को मिली है. देश के दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य चेन्नई में जेट फ्यूल की कीमत में 558.44 रुपए का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद दाम 1,05,398.63 रुपए किलो लीटर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें
किराए में हो सकता है इजाफा
जेट फ्यूल की किसी भी एयरलाइन कंपनी के ऑपरेशनल कॉस्ट मेंं40 फीसदी की हिस्सेदारी होती है; ऐसे में मार्च के महीने में हवाई यात्रााकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वैसे नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में लगातार तीन महीने में गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर के महीने में दिल्ली में जेट फ्यूल के दाम 1,18,199.17 किलोलीटर थे. जबकि फरवरी के महीने में दाम 1,00,772.17 रुपए प्रति किलोटर पर आ गए थे. इसका मतलब है कि इस दौरान तक दिल्ली में जेट फ्यूल में 15 फीसदी यानी 17,427 रुपए प्रति किलोटर की कटौती देखने को मिली थी. जिसकी वजह से एयरलाइन को काफी प्रोफिट भी हुआ है.