अक्षय तृतीया पर क्या आपके शहर में बंद रहेंगे बैंक? यहां है…- भारत संपर्क
Image Credit source: TV9 Graphics
देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आपको सोना खरीदना है बैंक से पैसे निकालने हैं तो जल्द ही निकाल लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्षय तृतीया के मौके पर ज्यादातर जगह बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आपका बैंक से जुड़ा काम अटक सकता है. कई राज्यों में तो लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में बैंक जाने से पहले आप यहां चेक कर सकते हैं कि आज कहां-कहां बैंक बंद रहने वाले हैं.
लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
कर्नाटक में बैंक शुक्रवार, 10 मई को बसव जयंती या अक्षय तृतीया के अवसर पर बंद रहेंगे. बसव जयंती कर्नाटक में एक रीजनल सरकारी अवकाश है जो वैशाख महीने में पड़ता है. इसलिए दक्षिणी राज्य में बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योकि बसव जयंती शुक्रवार को है, उसके बाद दूसरा शनिवार और फिर रविवार है.
मई 2024 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
RBI की छुट्टियों की सूची के अनुसार मई में इतने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें
- 10 मई- कर्नाटक में बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद हैं.
- 11 मई को दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 12 मई को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 13 मई- लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर श्रीनगर में बैंक बंद हैं.
- 16 मई- सिक्किम में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बंद.
- 20 मई- लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर महाराष्ट्र में बैंक बंद.
- 23 मई-बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद हैं.
- 25 मई- नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक बंद हैं.
बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर बैंक बंद है तो कैश के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते है.