जिंदा रहते मनाऊंगा ‘मौत का उत्सव’, बुजुर्ग ने रिश्तेदारों को भेजा इनविटेशन … – भारत संपर्क

0
जिंदा रहते मनाऊंगा ‘मौत का उत्सव’, बुजुर्ग ने रिश्तेदारों को भेजा इनविटेशन … – भारत संपर्क

बुजुर्ग परसराम
मध्य प्रदेश के नरसिंह पुर से एक समारोह का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस कार्ड में लोगों को सहभोज के लिए आमंत्रित किया गया है. यह आमंत्रण कार्ड मृत्यु पूर्व उत्सव का है. चौंकिए नहीं, कार्ड मृत्यु पूर्व उत्सव का ही है. आम तौर पर लोग अपना बर्थडे मनाते हैं, शादी की साल गिरह मनाते हैं, लेकिन यहां बुजुर्ग परसराम अपने जीते जी अपना मृत्यु पूर्व उत्सव का आयोजन कर रहे हैं.
यह आयोजन आज यानी 29 सितंबर को ओशो की नगरी गाडरवारा में हो रहा है. गाडरवारा के कामथ वॉर्ड में रहने वाले स्वामी परसराम साहू का कहना है कि लोग अक्सर मृत्यु की बात सुनते ही दुखी हो जाते हैं. मातम मनाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि यदि जीवन उत्सव है तो मौत महोत्सव है. इसलिए मौत को इंजॉय करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ गाडरवारा संस्कार पैलेस में उन्होंने भव्य आयोजन किया है.

रिश्तेदारों को भेजा आमंत्रण
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अपने सभी रिश्तेदारों और ईष्ट मित्रों को स्नेहभोज के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन की प्रेरणा उन्हें मां नर्मदा की वजह से मिली है.उन्होंने अपने रिश्तेदारों और ईष्ट मित्रों को भेजे आमंत्रण पत्र में बताया है कि इस सूक्ष्म जगत से जाने से ठीक पहले वह यह आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने अपने आमंत्रण कार्ड में कार्यक्रम की पूरी डिटेल बताई है.
मौत को बताया महोत्सव
इसमें स्नेहभोज का समय एवं अन्य कार्यक्रमों का भी जिक्र किया है. इसी के साथ उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि जीवन और मृत्यु अलग नहीं है, बल्कि एक ही सिक्के के ये दो पहलू हैं. जीवन का लक्ष्य ही मृत्यु है. इसलिए यदि जीवन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तो मौत को महोत्सव माना जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क