क्या देसी Samvad ऐप वॉट्सऐप को देगा टक्कर? DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास… – भारत संपर्क

0
क्या देसी Samvad ऐप वॉट्सऐप को देगा टक्कर? DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास… – भारत संपर्क
क्या देसी Samvad ऐप वॉट्सऐप को देगा टक्कर? DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास

CDoT की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संवाद ऐप में वन ऑन वन और ग्रुप मैसेजिंग फीचर मिलेगाImage Credit source: TV9 Bharatvarsh

WhatsApp Rival APP: वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए जल्द ही देसी Samvad ऐप लॉन्च होने वाला है. इस ऐप को DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सिक्योरिटी टेस्ट में पास कर दिया है. देश में विकसित ये ऐप वॉट्सऐप की तरह इंस्टेंट मैसेज कर सकता है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

आपको बता दें Samvad ऐप को कुछ साल पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन सिक्योरिटी पर लेकर मची हाय-तौबा के बाद इस ऐप को कई टेस्ट से गुजरना पड़ा. जिसमें Samvad ऐप ने हाल ही में DRDO के ट्रस्ट एश्योर लेवल 4 को क्लियर किया है. जिसके बाद Samvad ऐप के लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है. ये देसी ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही OS पर रन कर सकता है.

ये भी पढ़ें

DRDO ने संवाद ऐप के TAL 4 टेस्ट को पास करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की. संवाद ऐप की ओर से फिलहाल इस ऐप के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन ये ऐप वेब वर्जन में मौजूद है, जिसे आम लोग लॉगइन नहीं कर सकते.

Samvad ऐप में मिलेंगे ये फीचर्स

CDoT की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संवाद ऐप में वन ऑन वन और ग्रुप मैसेजिंग फीचर मिलेगा. साथ ही इस ऐप की मदद से यूजर्स वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. कहा जाए तो संवाद ऐप बिलकुल वॉट्सऐप की तरह ही होगा. जिसमें स्टोरी शेयर, फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और दूसरी डिटेल्स शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर भी वॉट्सऐप की तरह की मैसेज रीड और रिसीव होने पर टिक मार्क दिखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…| क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा? – भारत संपर्क