Budget 2025 में क्या ‘डिजिटल इंडिया’ को मिलेगी रफ्तार? फोन ही नहीं ये चीजें भी… – भारत संपर्क


Smartphones In Budget 2025: फोन हो सकते हैं सस्तेImage Credit source: Freepik
बजट 2025 आने में अब बहुत ही कम समय बचा है, हर साल की तरह इस साल भी हर सेक्टर को केंद्रीय बजट 2025 से काफी उम्मीदे हैं. आम जनता को भी बजट से कई उम्मीदें होती हैं क्योंकि कहीं न कहीं बजट का सीधा असर लोगों पर पड़ता है. करोड़ों लोगों की डिजिटल पहुंच को मजबूत करने की दिशा में इंटरनेट सेवाओं और स्मार्टफोन्स की कीमतें कम होने की उम्मीद है.
क्या सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स?
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, इस साल बजट से उम्मीद है कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर लगने वाली ड्यूटी को कम कर सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ समय पहले फोन बनाने वाली कंपनियों ने वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया है कि डिवाइस में लगने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जाए. अगर ड्यूटी कम की गई तो फोन सस्ते हो सकते हैं.
यही नहीं, मोबाइल के अलावा स्मार्ट टीवी जैसे बाकी इलेक्ट्रिक सामान भी सस्ता हो सकते हैं. कीमतों में कमी आने का सीधा मतलब है ग्राहकों की बचत. इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की सरकार से यही मांग है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट पर ड्यूटी में कटौती की जाए. अगर ऐसा हुआ तो घरेलू स्तर पर फोन बनाने वाली कंपनियों को राहत मिलेगी, अगर कंपनियों को राहत मिली तो इसका सीधा फायदा ग्राहकों तक भी पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें
सस्ती टेलीकॉम सेवाएं
टेलीकॉम सेक्टर पर आयात शुल्क के अलावा यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड और लाइसेंस फीस को कम करने को लेकर मांग उठ रही है. अगर बजट में कंपनियों को राहत मिली तो कंपनियों के पास इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए ज्यादा पैसे होंगे जिससे आप लोगों को सस्ती टेलीकॉम सेवाएं मिल सकती हैं. बजट में क्या वाकई फोन, फोन में लगने वाले पार्ट्स, स्मार्ट टीवी और इंटरनेट से जुड़ी घोषणाएं होती हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन बजट से जुड़ी खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें.