क्या Donald Trump पार लगाएंगे Tiktok की ‘नैया’, नया कानून आने से पहले टिकटॉक हुआ… – भारत संपर्क
क्या Tiktok के आए बुरे दिन?Image Credit source: CFOTO/Future Publishing via Getty Images
Tiktok को भला कौन नहीं जानता, शॉर्ट वीडियो शेयरिंग वाला ये प्लेटफॉर्म अमेरिका में ऑफलाइन हो गया और ये सब अमेरिका में नया कानून लागू होने से ठीक कुछ समय पहले हुआ है. सिर्फ यही नहीं, ऐपल हब ने इस बात की जानकारी भी दी है कि अमेरिका में ऐप स्टोर से भी टिकटॉक का पत्ता कट गया है, आसान भाषा में अगर समझें तो अमेरिका में ऐप स्टोर से इस ऐप को रिमूव कर दिया गया है.
अमेरिका में रहने वाले यूजर्स जैसे ही टिकटॉक को ओपन कर रहे हैं तो स्क्रीन पर लिखा नजर आ रहा है कि ‘टिकटॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है’. स्क्रीन पर इस मैसेज को देखने के बाद यूजर्स ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें
इसी के साथ मैसेज में इस बात का भी जिक्र है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टिकटॉक साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने की दिशा में काम करेंगे और जल्द टिकटॉक फिर से बहाल हो जाएगा.
BRUH WHY ISNT TIKTOK WORKING FOR ME IM IN CANADA???? pic.twitter.com/s7D7XKtp1b
— sammy (@theepopprince) January 19, 2025
क्या ट्रंप बनेंगे टिकटॉक के लिए ‘मसीहा’?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया है कि वह चीनी ऐप टिकटॉक को राहत दे सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल यानी 20 जनवरी से अपना पदभार संभालने वाले हैं, जिसके बाद Tiktok को बैन से राहत मिलने की उम्मीद है.
डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्पष्ट किया है कि फिलहाल उन्होंने अभी इस बारे में कोई भी फैसला नहीं किया है. वह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को दी गई समय सीमा को केवल अगले 90 दिनों तक बढ़ाने पर अभी विचार कर रहे हैं. अगर ट्रंप इस बारे में किसी आखिरी फैसले पर पहुंचते हैं तो वह सोमवार को इस बारे में ऐलान कर सकते हैं.