क्या ट्रेन लेट होने पर भी टाइम पर होगी खाने की डिलीवरी?…- भारत संपर्क

0
क्या ट्रेन लेट होने पर भी टाइम पर होगी खाने की डिलीवरी?…- भारत संपर्क
क्या ट्रेन लेट होने पर भी टाइम पर होगी खाने की डिलीवरी? Swiggy ने IRCTC के साथ की पार्टनरशिप

Swiggy ने IRCTC के साथ की डील

भारत में रोज ट्रेन से करोड़ों लोग ट्रेवल करते हैं. उस दौरान भूख मिटाने के लिए कुछ लोग घर से लाया खाना खाते हैं तो कई स्टेशन पर मिलने वाले फूड का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि IRCTC पहले से यात्रा के दौरान ट्रेन में 17 कंपनियों के साथ मिलकर यात्रियों को गर्मागरम खाना डिलीवर करने की सर्विस दे रही है. अब उसे और बेहतर करने के लिए उसने अपने साथ स्विगी को भी जोड़ लिया है.

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ फूड डिलिवरी सर्विस उपलब्ध कराने के लिए एक डील साइन की है. इसके तहत स्विगी ट्रेनों में पहले से ऑर्डर किए गए भोजन की डिलीवरी करेगी.

साउथ पर होगी पहली फोकस

आईआरसीटीसी के चेयरमैन संजय कुमार जैन और स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने MOU साइन होने के बाद मीडिया बातचीत में कहा कि यह सर्विस पहले फेज में देश के चार शहरों में ट्रायल प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी, जो बेंगलुरू, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के रेलवे स्टेशन होंगे. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द इसे बढ़ाकर देश के 59 अलग शहरों के स्टेशन तक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

इस डील के बारे में बताते हुए आईआरसीटीसी चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि आईआरसीटीसी में हमारा उद्देश्य हमेशा से ऐसे नए तरीके तलाशने का रहा है, जिससे हर वर्ष भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले अरबों यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जा सके. स्विगी के साथ इस साझेदारी से हमारे यात्रियों के लिए खाने के विकल्प बढ़ जाएंगे और उनकी यात्रा सुविधाजनक होगी, जिससे उनकी यात्रा यादगार हो जाएगी.

ट्रेन लेट होने पर होगी टाइम पर डिलीवरी?

स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने कहा कि स्विगी का मिशन ग्राहकों के जीवन को सुविधाजनक बनाना है. भारतीय रेलवे हमारे देश के जीवन का आधार है जो हर वर्ष 8 अरब से अधिक यात्रियों को परिवहन का साधन उपलब्ध कराती है. ये रेल यात्राएं विभिन्न राज्यों और जिलों से होकर गुजरती है, ऐसे में अगर यात्रियों को भारत के खानपान से जुड़ी विविधताओं के बारे में जानने के लिए खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलता है, तो इससे उनका अनुभव अधिक सुविधाजनक और आनंददायक बन जाता है.

ऐसे करना होगा ऑर्डर

उन्होंने ट्रेन लेट होने पर गर्मागरम खाना डिलीवर करने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रेन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. उनका डिलीवरी बॉय उसी के हिसाब से स्टेशन पर इंतजार करेगा. वह कहते हैं कि पहले भी 17 कंपनियां IRCTC के साथ जुड़कर इस काम को कर रही हैं, तो उन्हें नहीं लगता कि यह कोई समस्या की बात है. उन्होंने बताया कि स्विगी से खाना ऑर्डर करने की सुविधा स्विगी के ऐप और IRCTC के वेबसाइट दोनों जगह मिलेगी. यात्री अपने PNR नंबर का इस्तेमाल कर खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क