क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क

0
क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क

अमेरिका की सरकार और कई राज्यों ने गूगल पर आरोप लगाए है. अमेरिका का कहना है कि डिजिटल एड मार्केट में गूगल ने एकाधिकार (Monopoly) बना लिया है. इसके साथ Google पर एक आरोप ये भी है कि उसने अपनी Ad सर्विसेस का गलत इस्तेमाल किया है. वॉशिंगटन की कोर्ट ने गूगल के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को सही माना लिया है. जिसके बाद संभावना है कि गूगल को अपना Ad मैनेजर बेचन पड़ सकता है. यहां इस पूरे मामले के बारे में पढ़ें.

क्या आरोप हैं गूगल पर?

अमेरिका की सरकार और कई राज्यों ने गूगल पर दूसरी कंपनियों को पीछे धकेलकर खुद को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा एडवरटाइजर्स को कम ऑप्शन दिए. सरकार का कहना है कि इससे कंपटीशन खत्म हो रहा है. एड्स की कीमतें भी बढ़ रही हैं.

अब क्या हो सकता है?

अगर अदालत में Google हारता है, तो उसे अपनी कुछ सर्विसेस बेचनी पड़ सकती हैं. खासकर वो हिस्सा जो एड्स खरीदने और बेचने से जुड़ा है जैसे Google Ad Manager इसमें शामिल है. इसका असर पूरे डिजिटल एड इंडस्ट्री पर देखने को मिलेगा. अगर Google को सच में Ad Tech यूनिट बेचनी पड़ी, तो ये कंपनी के बिजनेस मॉडल को पूरी तरह बदल सकता है.

ये भी पढ़ें

वैसे फिलहाल गूगल के पास अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने का ऑप्शन बाकी है. ये पहली बार नहीं है जब गूगल पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले भी गूगल पर कई देशों में जुर्माने लगाए जा चुके हैं.

Google का क्या कहना है?

Google ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उसका कहना है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. उसके प्लेटफॉर्म से यूजर्स और एडवरटाइजर्स को फायदा ही हुआ है. Google का मानना है कि ये केस इनोवेशन को रोकने की कोशिश है.

आप क्या पड़ेगा असर?

अगर गूगल से एड मैनेजर को अलग कर दिया जाता है तो इससे आपको जीमेल, मैप्स और सर्च के जरिए केवल गूगल के एड्स देखने को मिलते हैं वो कम हो जाएंगे. आपकी फीड हर कैटगरी का कंटेंट आ सकता है. एडवरटाइजर्स पर किसी तरह की लिमिट सेट नहीं होगी उन्हें ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. गूगल की मोनोपोली कम हो जाएगी.

गूगल की कमाई पर पड़ेगा असर

गूगल Gmail, Maps और Search के जरिए Gmail, Maps और Search पर ऑनलाइन एड्स को बढ़ावा मिलता है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में अल्फाबेट की कुल कमाई 350 अरब डॉलर थी. इसमें करीब 75 प्रतिशत एड्स का हिस्सा है. ऐसे में अगर एड मैनेजर को गूगल से अलग कर दिया जाए तो इसकी कमाई पर भी असर देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क