क्या Smart Glasses कर देंगे स्मार्टफोन को रिप्लेस, मार्क जुकरबर्ग के प्लान में… – भारत संपर्क

0
क्या Smart Glasses कर देंगे स्मार्टफोन को रिप्लेस, मार्क जुकरबर्ग के प्लान में… – भारत संपर्क

आजकल टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. अब मोबाइल और स्मार्टवॉच के बाद Smart Glasses एक नया और उभरता हुआ प्रोडक्ट है जो आने वाले समय में हर घर का हिस्सा बन सकता है. लोग सालों से चश्मा पहनते आए हैं या दूसरों को पहनते देखा है. इसलिए स्मार्ट ग्लासेस का ये फॉर्म बहुत ही नेचुरल है. इन्हें अपनाना लोगों के लिए आसान रहेगा, क्योंकि ये दिखने में नॉर्मल चश्मों जैसे ही होते हैं लेकिन इनमें कई स्मार्ट फीचर्स होते हैं.

स्मार्ट ग्लासेस क्यों हैं खास?

स्मार्ट ग्लासेस में कैमरा, माइक, स्पीकर और कई AI टेक्नोलॉजी शामिल होती हैं. आप इन्हें पहनकर फोटो खींच सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और AI की मदद से रियल टाइम जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

Ray-Ban और Meta की शानदार डील

पॉपुलर चश्मा कंपनी Ray-Ban ने Meta के साथ मिलकर एक नया स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है, जिसने मार्केट में काफी चर्चा बटोरी है. ये ग्लास स्टाइलिश होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी से भरपूर है.

Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा कि ग्लासेस AI के लिए सबसे बेहतर जरिया हैं . ये वो देख सकते हैं जो आप देखते हैं, वो सुन सकते हैं जो आप सुनते हैं और डिजिटल दुनिया को असल दुनिया से जोड़ सकते हैं.

क्या स्मार्ट ग्लास फोन को कर देंगे रिप्लेस?

ज़ुकरबर्ग ने पहले भी कहा था कि VR (वर्चुअल रियलिटी) अगली बड़ी चीज़ होगी, लेकिन हम सब जानते हैं कि वो कितना सफल हो पाया. हालांकि, इस बार जो ज़ुकरबर्ग कह रहे हैं, उसमें काफी हद तक सच है.

स्मार्ट ग्लासेस सिर्फ एक स्टाइलिश या टेक्नोलॉजी वाला डिवाइस नहीं होंगा, बल्कि ये असली और काम की जरूरतों को भी पूरा करेंगी.

कई मामलों में, ये चश्मे फोन की जरूरत को भी खत्म कर सकते हैं. और अगर ऐसा होता है, तो ये वाकई में एक बड़ा बदलाव होगा. फिलहाल स्मार्ट ग्लास अभी उतने स्मार्ट नहीं हुए हैं कि वो स्मार्टफोन की जगह ले सकें. लेकिन फ्यूचर में उम्मीद है कि ये धीरे-धीरे फोन की जगह ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

House Arrest Controversy: बुरे फंसे एजाज खान… अब इस थाने में दर्ज हुआ मामला – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रजिस्ट्री से संबंधित 10 क्रांतिकारी नवाचारों का तोहफा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दोस्त वैभव सूर्यवंशी जैसा कमाल नहीं कर पाए आयुष म्हात्रे, इतिहास रचने से चू… – भारत संपर्क| *सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*- भारत संपर्क| NEET UG 2025 एग्जाम में न करें ये काम, नहीं तो NTA लगाएगा तीन साल का बैन