क्या हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC? कंपनी ने किया ये बड़ा…- भारत संपर्क

0
क्या हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC? कंपनी ने किया ये बड़ा…- भारत संपर्क

कोरोना पैंडेमिक के बाद से आम जनता हेल्थ को लेकर काफी अवेयर हो गई है. अब जब लोग बीमा खरीदने पर विचार करते हैं तो उनके दिमाग में पहला ख्याल हेल्थ पॉलिसी को लेकर ही आता है. इस बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उसका स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखने कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं है. फिलहाल, जीवन बीमा कंपनियों को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी जारी करने की अनुमति नहीं है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को साधारण बीमा कंपनी या हेल्थ बीमा कंपनी ही बेच सकती हैं.

कंपनी ने दी जानकारी

एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि फिलहाल, ऐसा कोई औपचारिक प्रस्ताव (निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी के जरिये स्वास्थ्य बीमा का) नहीं लाया गया है. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा कि एलआईसी सामान्य तौर पर विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करती है, तथा रणनीतिक साझेदारी और निवेश अवसरों सहित अपने कारोबार की वृद्धि और विस्तार के लिए नए विकल्पों का भी मूल्यांकन करती है.

क्या कहता है नियम?

बीमा अधिनियम में संशोधन करके बीमा लाइसेंस की अनुमति दी जा सकती है. बीमा अधिनियम, 1938 और भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) के नियमों के अनुसार, किसी बीमाकर्ता को एक यूनिट के तहत जीवन, जनरल या हेल्थ बीमा जारी करने के लिए सभी के लाइसेंसिंग की अनुमति नहीं है. मतलब ये कि आप किसी एक सेगमेंट का ही लाइसेंस हासिल कर सकते हैं और एलाआईसी जीवन बीमा की पॉलिसी बेचती है.

ये भी पढ़ें

इंश्योरेंस सेक्टर में चलता है कंपनी का सिक्का

जीवन बीमा सेक्टर में मंथली न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की हिस्सेदारी सितंबर 2023 में घटकर 58.50 प्रतिशत रह गई, जो सितंबर 2022 में 68.25 प्रतिशत थी. यानी 975 आधार अंकों की गिरावट आई थी. हालांकि, इस साल अगस्त में दर्ज 57.37 प्रतिशत से बाजार हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्केट में एलआईसी कितना बड़ा प्लेयर है. जीवन बीमा इंडस्ट्री का एनबीपी 2023 के पहले छह महीनों के दौरान लगभग 13 प्रतिशत घटकर लगभग 1.59 ट्रिलियन रुपए रह गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क