क्या यूक्रेन के खारकीव पर कब्जा करेगा रूस? राष्ट्रपति पुतिन ने दिए ये संकेत |… – भारत संपर्क

0
क्या यूक्रेन के खारकीव पर कब्जा करेगा रूस? राष्ट्रपति पुतिन ने दिए ये संकेत |… – भारत संपर्क
क्या यूक्रेन के खारकीव पर कब्जा करेगा रूस? राष्ट्रपति पुतिन ने दिए ये संकेत

रूस के राष्ट्रपति पुतिन.

यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खारकीव में हमले का मकसद बफर जोन बनाना है. शहर पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है. ये बात उन्होंने चीन के हार्बिन के दौरे पर पत्रकारों से बात करते कही. उन्होंने ये भी क्लियर कर दिया है कि यूक्रेन से अगर बात होगी तो उसका आधार क्या होगा.

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेन की गोलाबारी के जवाब में खारकीव में हमले किए गए. 10 मई से शुरू हुए हमले के बाद पुतिन की ये पहली प्रतिक्रिया है. इस हमले ने युद्ध में नया मोर्चा खोल दिया है. यूक्रेन के हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इससे सेवस्तोपोल शहर में बिजली गुल हो गई. एक एयरबेस पर विमान और फ्यूल स्टॉक को नुकसान पहुंचा है.

‘फिलहाल खारकीव पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं’

पुतिन का कहना है, मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है अगर ये जारी रहा तो हम जोखिम मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए मजबूर होंगे. रणनीति के तहत रूसी सैनिक आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल खारकीव पर कब्जा करने की रूस की कोई योजना नहीं है. यूक्रेन के शांति सम्मेलनों पर उन्होंने कहा कि यह हम पर शर्तों को थोपने का बेकार की कोशिश है.

‘शांति वार्ता एक मसौदा समझौते पर आधारित हो सकती है’

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के शांति फॉर्मूले नहीं मान सकते. शांति वार्ता एक मसौदा समझौते पर आधारित हो सकती है, जिस पर यूक्रेन ने 2022 में इस्तांबुल वार्ता के दौरान बातचीत की थी. पांचवीं बार राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन अपने पहले आधिकारिक दौरे पर चीन पहुंचे हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को लेकर पुतिन ने कहा है कि इस साल हमारे देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. अगले साल एक बड़ी और महत्वपूर्ण सालगिरह होगी. वो द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क