क्या टेस्ला…क्या टाटा, दुनिया के EV मार्केट पर ऐसे कब्जा…- भारत संपर्क

0
क्या टेस्ला…क्या टाटा, दुनिया के EV मार्केट पर ऐसे कब्जा…- भारत संपर्क
क्या टेस्ला...क्या टाटा, दुनिया के EV मार्केट पर ऐसे कब्जा जमा रहा चीन

दुनिया के ईवी मार्केट में चीन का दबदबा

मौजूदा समय में पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर बयार चल रही है. टेस्ला जहां दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी है, तो वहीं भारत जैसे मार्केट में टाटा मोटर्स ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, लेकिन ग्लोबल मार्केट को देखें, तो चीन बड़े-बड़ों को टेंशन दे रहा है. आखिर कैसे?

चीन की कई ऑटो कंपनियां लगातार अपना फोकस अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बना रही हैं. ये ना सिर्फ घरेलू मार्केट को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट डिजाइन कर रही हैं, बल्कि इनके एक्सपोर्ट पर भी खूब ध्यान दे रही हैं.

आने वाली हैं 71 नई गाड़ियां

चीन की कार कंपनियां इस साल बैटरी से चलने वाली 71 गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें से अधिकतर गाड़ियों में एसयूवी की तरह ऊंचा केबिन, बोल्ड लुक और ज्यादा स्टोरेज स्पेस होने वाला है. ये कहीं ना कहीं दुनिया में बढ़ रही एसयूवी की डिमांड को पूरा करने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें

इतना ही नहीं चीन अब धीरे-धीरे सेल्फ ड्राइविंग कार भी डेवलप कर रहा है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इसी हफ्ते चीन में डेटा सिक्योरिटी मैनेजमेंट के नियमों को मंजूरी मिली है. इससे एक ओर जहां टेस्ला को अपनी सेल बढ़ाने में मदद मिलेगी, वहीं चीनी कंपनियां भी इस दिशा में आगे बढ़ सकेंगी.

चीन की कंपनियां ऐसे दे रही चुनौती

इलेक्ट्रिक कार के मामले में चीन की BYD सबसे आगे हैं और टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है. बीवाईडी ने दुनियामें अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया में लोहा मनवाया है. जबकि Geely चीन की ऐसी कार कंपनी है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में दुनिया की अन्य कई कंपनियों को मात देती है.

इसी तरह Geely ने जॉइंट वेंचर में Jiyue कंपनी बनाई है, जो अब ड्राइवस-असिस्टेंस सॉफ्टवेयर पर भारी निवेश कर रहे हैं. वहीं Baidu चीन की सबसे प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी है. ये चीन में टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग को भी सपोर्ट करती है. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बैटरी मेकर चीन की CATL है , जो 10 मिनट में 370 मील तक जाने लायक चार्ज हो जाती है, जबकि 30 मिनट में 620 मील तक चली जाती है.

चीन के आगे कहीं नहीं टाटा या टेस्ला

अब अगर इसी पैरामीटर पर टेस्ला को देखें, तो उसके अधिकतर मॉडल पुराने हैं. साइबरट्रक के बाद उसकी ओर से किसी तरह के नए मॉडल को लाने का ऐलान नहीं किया गया है, हालांकि पुराने मॉडल के अपग्रेड वर्जन आने की उम्मीद है. जबकि भारत में टाटा मोटर्स के अलावा अन्य ऑटो कंपनियां 2024 में करीब 40-45 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें टाटा ग्रुप के 4 मॉडल आने की संभावना हैं. लेकिन इनके लॉन्च और डिलीवरी में बड़ा अंतर है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के भी मॉडल मार्केट में खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…