क्या फेसबुक जैसा होगा इंस्टाग्राम का हाल? Gemini AI ने दिया ये मजेदार जवाब |… – भारत संपर्क


इंस्टाग्राम लागातार नए-नए फीचर्स एडऑन कर रहा है. जिससे उसके यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैंImage Credit source: TV9 Bharatvarsh
सोशल मीडिया ऐप्स का क्रेज हमेशा यूजर्स के सिर चढ़कर बोलता है. एक समय ऐसा था जब यूजर्स आरकुट के दीवाने थे, फिर यूजर्स को फेसबुक, हाइक और न जाने कौन-कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भाने लगे, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इन सबकी छुट्टी इंस्टाग्राम ने कर दी और अब फेसबुक और हाइक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूथ बहुत कम यूज कर रहा है.
अगर आपसे पूछा जाए की, क्या इंस्टाग्राम का भी बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह बुरा हाल होगा, तो शायद आप इसका ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकें. लेकिन गूगल के Gemini AI से हमने इसका सवाल पूछा तो उसने कुछ ऐसी भविष्यवाणी की, जिसे जानकर आपको मजा आ जाएगा.
फेसबुक पर यूजर्स का इंटरेस्ट हुआ कम
ये भी पढ़ें
गूगल Gemini AI ने बताया कि युवा पीढ़ी के बीच फेसबुक पहले के मुकाबले कम लोकप्रिय हुआ है. इसके पीछे इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम का बहुत बड़ा योगदान है, जो युवओं को अट्रेक्ट करता है. साथ ही Gemini AI ने बताया कि इंस्टाग्राम मुख्य रूप से फोटो और वीडियो पर फोकस करता है, जबकि फेसबुक टेक्स्ट पर बेस्ड है.
इंस्टाग्राम का भविष्य क्या होगा?
गूगल Gemini AI से जब इंस्टाग्राम के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि, फिलहाल इंस्टाग्राम की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है, लेकिन भविष्य में टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स से इसे कंपटीशन मिल सकता है. जो इंस्टाग्राम के लिए खतरा हो सकता है.
रेवेन्यू का है बड़ा खेल
Gemini AI ने बताया कि इंस्टाग्राम का रेवेन्यू मॉडल विज्ञापन बेस्ड है, जबकि फेसबुक और एक्स सब्सक्रिप्शन बेस्ड है. ऐसे में अगर इंस्टाग्राम की लोकप्रियता कम होती है और उसके रेवेन्यू पर असर पड़ता है, तो वो भी निकट भविष्य में सब्सक्रिप्शन बेस्ड रेवेन्यू मॉडल अपना सकता है.
इस सबके अलावा इंस्टाग्राम लागातार नए-नए फीचर्स एडऑन कर रहा है. जिससे उसके यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं. अगर इंस्टाग्राम फेसबुक की तरह फीचर्स एडऑन करना बंद कर देगा तो हो सकता है आने वाले समय में इसकी भी फेसबुक जैसी स्थिति हो जाए.