बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…

0
बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…
बस 72 घंटे... दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी? जानें 10 राज्यों का हाल

दिल्ली का मौसम

देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभों के लगातार आने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है. इसके असर से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने कोहरा और शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.

देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-UP का मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप खली रही और हल्की हवाओं ने मौसम खुशनुमा कर दिया. रात में तापमान गिरकर 8 डिग्री हो गया. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ है. कुछ इलाकों में कोहरा घना छाने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है की 2-3 दिनों में मौसम में बदलाव आएगा, जिससे बारिश होगी और सर्दी बढ़ जाएगी.

दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 30 जनवरी से 1 फरवरी को आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब राज्य आ सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है.

कभी गर्मी तो कभी सर्दी से जूझ रहे लोग

देश के मैदानी इलाकों में कभी तापमान घट रहा है तो कभी इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस है. मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10-18 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल…- भारत संपर्क| Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क| जिले में हुए अलग-अलग हादसों में गई 6 की जान, नहीं थम रहा…- भारत संपर्क| बिना डांस और सिक्स पैक एब्स के आर माधवन इंडस्ट्री में 25 साल से कैसे टिके हैं?… – भारत संपर्क| आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…