क्या रिटायर होगी विराट और रोहित की जर्सी? इन खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐ… – भारत संपर्क

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जर्सी का क्या होगा? (फोटो-PTI)
टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अब भारत की ओर से 45 और 18 नंबर की जर्सी नहीं दिखेगी, क्योंकि इससे पहने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने इन दोनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब IPL 2025 के बीच इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. इस वजह से इन दोनों फार्मेट में 45 और 18 नंबर की जर्सी मैदान में दिखाई नहीं देगी. बता दें कि रोहित शर्मा 45 नंबर की और विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों की जर्सी भी रिटायर होगी? जैसे पहले सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के साथ हो चुका है.
क्या रिटायर होगी 45 और 18 नंबर की जर्सी?
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद युवा भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से खेलेगी. इस दौरान 45 और 18 नंबर की जर्सी इंग्लैंड में नहीं दिखेगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और कई बड़े मुकाम हासिल किए.
अब सवाल उठ रहे हैं टी20 और टेस्ट क्रिकेट में 45 और 18 नंबर की जर्सी भी रिटायर होगी, तो इसका जवाब शायद अभी ना होगा, क्योंकि विराट और रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. इस फार्मेट में भी दोनों खिलाड़ी सेम नंबर की जर्सी ही पहनते हैं. ऐसे में अभी इस नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं किया जा सकता है. हालांकि यह फैसला BCCI ही कर सकती है.
सचिन और धोनी की जर्सी हो चुकी है रिटायर
इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी को BCCI रिटायर कर चुकी है. इन नंबरों की जर्सी अब मैदान में नहीं दिख रही है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को साल 2017 में रिटायर किया गया था. सचिन इस सम्मान को पाने वाले इकलौते खिलाड़ी थे, लेकिन आगे चलकर इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल हो गया था. साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. इसके बाद BCCI ने जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर कर दिया था. महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते थे.