क्या सच में Facebook और Instagram चलाने के लिए देने होंगे पैसे? – भारत संपर्क

0
क्या सच में Facebook और Instagram चलाने के लिए देने होंगे पैसे? – भारत संपर्क

फेसबुक और इंस्टाग्राम हर कोई इस्तेमाल करते हैं. दुनियाभर में कई लोग इनसे कमाई कर रहे है. लेकिन अब मेटा इन दोनों प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स से मंथली चार्ज मांगने वाला है. अब तक भारत में इन्हें इस्तेमाल करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. लेकिन मेटा अब नई पॉलिसी लाने का सोच रहा है. फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं. जो लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एड्स नहीं देखना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके बाद आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड्स देखना नहीं पड़ेगा.

ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस

Meta ब्रिटेन में रहने वाले यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की प्लानिंग कर रही है. ये नई पॉलिसी उन यूजर्स के लिए है जो फीड में ऐड देखना पसंद नहीं करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा पहले ही यूरोपीय संघ (EU) में ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस ऑफर कर रही है. ऐसे में अब कंपनी ब्रिटेन में भी ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस शुरू करने की तैयारी में है.

क्यों मेटा ले रही ये फैसला?

Meta का ये फैसला कानूनी मामले जुड़ा है. कंपनी ने ब्रिटिश में रहने वाले व्यक्ति को पर्सनल ऐड दिखाना बंद करने पर सहमति दी थी. इस मामले की सुनवाई लंदन हाई कोर्ट में की गई थी. Meta ने मुकदमे से बचने के लिए इस मामले पर सहमति जताई थी.

ये भी पढ़ें

ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट तान्या ओ’कैरेल ने 2022 में Meta के खिलाफ $1.5 ट्रिलियन (करीब 12.8 लाख करोड़) का केस फाइल किया था. तान्या ने मेटा पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने उनके पर्सनल डेटा को कर के यूके के डेटा कानूनों का उल्लंघन किया है. उनका डेटा चोरी कर के ऐड दिखाए गए हैं. यूके डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने तान्या के मामले का सपोर्ट किया और क्लीयर किया कि वे उन लोगों का साथ देंगे जो ऑनलाइन टार्गेटेड एड्स के खिलाफ जाना चाहते हैं.

EU में Meta की ऐड फ्री सर्विस का मंथली चार्ज

Meta ने यूरोपीय संघ (EU) में ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस साल 2023 में शुरू की थी. इस सर्विस को लाने पीछ मेटा का एक ही मोटीव था कि जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) और डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) जैसे नियमों का पालन किया जा सके. साल 2024 में, Meta ने अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विसेस चार्ज को 40 प्रतिशत तक कम किया था. वेब पर मंथली मेंबरशिप फीस €5.99 (करीब 554 रुपये) है. iOS और Android पर मंथली €7.99 (करीब 739 रुपये) कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी