Nothing Phone 2a: ‘Bhai’ बनकर जीतें नथिंग का नया स्मार्टफोन, कंपनी लाई खास ऑफर |… – भारत संपर्क

0
Nothing Phone 2a: ‘Bhai’ बनकर जीतें नथिंग का नया स्मार्टफोन, कंपनी लाई खास ऑफर |… – भारत संपर्क
Nothing Phone 2a: 'Bhai' बनकर जीतें नथिंग का नया स्मार्टफोन, कंपनी लाई खास ऑफर

‘भाई’ बनकर जीत सकते हैं नथिंग का बिलकुल नया फोन.Image Credit source: Nothing

ट्रांसपेरेंट फोन बनाने के लिए मशहूर Nothing इंडिया में नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a लॉन्च करने वाली है. 5 मार्च को नई दिल्ली में होने वाले इवेंट में कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी. इस इवेंट के लिए नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने भी खास तैयारी की है. उनपर आजकल भारत का नशा साफ देखा जा सकता है. कार्ल ने अपने X अकाउंट के यूजरनेम को बदलकर Carl Bhai कर लिया है. इसके बाद कंपनी भी पीछे नहीं रही और उसने एक शानदार ऑफर का ऐलान कर दिया.

कार्ल पेई के अपने नाम में ‘भाई’ जोड़ने के बाद नथिंग कंपनी एक्टिव हो गई, और जबरदस्त ऑफर की पेशकश की. कंपनी ने ऑफिशियल X अकाउंट से कहा कि जो भी लोग अपने यूजरनेम में ‘Bhai’ लगाएंगे उनमें से 10 लकी विनर्स को Nothing Phone 2a स्मार्टफोन बिलकुल फ्री मिलेगा. इसके लिए उन्हें भाई यूजरनेम के साथ स्क्रीनशॉट शेयर करना होगा.

ये भी पढ़ें

‘Bhai’ लिखकर जीतें नया स्मार्टफोन

नथिंग ने X पर पोस्ट किया और लिखा कि कार्ल भाई की तरह अपने यूजरनेम में ‘Bhai’ एड करें. इसके बाद @nothingindia
को टैग करते हुए इसका स्क्रीनशॉट शेयर करें. 10 लकी विनर्स को Nothing Phone 2a स्मार्टफोन मिलेगा. विनर्स का ऐलान 1 मार्च 2024 को किया जाएगा.

जब कार्ल बोले- हमें ज्यादा फोन बेचने हैं भाई

हाल ही में एक कमेंट के दौरान कार्ल पेई ने ‘भाई’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कंपनी के तीसरे ऑडियो प्रोडक्ट को दिखाते हुए हिंदी का यूज किया था. हालांकि, ये कमेंट अब डिलीट हो चुका है. वहीं, एक यूजर ने नथिंग इंडिया और फ्लिपकार्ट को टैग करते हुए पूछा कि ब्रांड एंबेसडर की जरूरत क्यों है? इसका जवाब देते हुए कार्ल ने लिखा, “हम ज्यादा फोन बेचना चाहते हैं भाई.”

Phone 2 से सस्ता हो सकता है नया फोन

Nothing Phone 2 की तुलना में Nothing Phone 2a को सस्ते दाम पर लॉन्च किया जा सकता है. अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रांसपेरेंट बैक और सेंटर-अलाईन कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Nothing Phone 1 के अपग्रेड के तौर पर अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…