सर्दी हो या गर्मी, महिलाएं हर मौसम में पहन सकती हैं ये 7 तरह की जैकेट, ऐसे करें…

0
सर्दी हो या गर्मी, महिलाएं हर मौसम में पहन सकती हैं ये 7 तरह की जैकेट, ऐसे करें…
सर्दी हो या गर्मी, महिलाएं हर मौसम में पहन सकती हैं ये 7 तरह की जैकेट, ऐसे करें स्टाइल

जैकेट्स Image Credit source: Pexels

बदलते दौर में फैशन में भी बदलाव देखने को मिलता है. कभी अनारकली का ट्रेंड आता है तो कभी बेलबॉटम पैंट खूब पसंद की जाती हैं. लेकिन चीज ऐसी ही जो हमेशा से लोगों की फेवरेट रही है और वो है जैकेट. आज के समय में फैशन और आराम दोनों एक साथ चाहिए, और जैकेट्स इसका परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. पहले जैकेट को सिर्फ सर्दी से बचने का जरिया माना जाता था, लेकिन अब ये हर मौसम और हर मौके के लिए एक जरूरी फैशन स्टेटमेंट बन चुकी हैं.

जी हां, मार्केट में कई तरह की जैकेट्स मौजूद हैं जिन्हें हर मौसम में पहना जा सकता है. अगर आप अपने लुक को क्लासी, कूल या कैज़ुअल बनाना चाहती हैं, तो एक सही जैकेट आपकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह से बदल सकती है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं उन 7 जैकेट्स के बारे में जिन्हें महिलाएं हर मौसम में पहन कर स्टाइलिश लग सकती हैं.

1. हैरिंगटन जैकेट

हैरिंगटन जैकेट हल्की होती है और कम लंबाई में आती है, जिससे ये गर्मी और हल्के मौसम में भी आराम से पहनी जा सकती है. इसका फिटेड लुक इसे स्पोर्टी और स्मार्ट बनाता है. इसे आप टी-शर्ट और जीन्स के साथ कैज़ुअल लुक के लिए पहन सकती हैं. ये ऑफिस, कॉलेज या ट्रैवल हर जगह के लिए कंफर्टेबल लुक होता है.

2. इविनिंग कोट

इविनिंग कोट थोड़ा लंबा और फॉर्मल होता है, जो पार्टी या किसी खास शाम के लिए एकदम परफेक्ट रहती है. ये आमतौर पर सॉलिड रंगों और एलिगेंट डिजाइन में आता हैं. इसे ड्रेसेज, गाउन या स्कर्ट के साथ ट्राय करें सकती हैं. हाई हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ ये आपके लुक को कंप्लीट करेगा.

3. ओवरकोट

ओवरकोट ठंड के मौसम में सबसे जरूरी जैकेट होती है. ये मोटी, लंबी और गर्म होती है, जिससे पूरा शरीर ढका रहता है. इसे आप टर्टल नेक स्वेटर और स्किनी जीन्स के साथ पहन सकती हैं. वहीं, गर्मी में पहनने के लिए आप लाइट फैब्रिक का ओवरकोट ले सकती हैं जिसे ड्रेस के साथ स्टाइल करें.

4. बॉम्बर जैकेट

बॉम्बर जैकेट एक स्टाइलिश और यूथफुल ऑप्शन है, जो हल्के ठंडे मौसम में पहनी जाती है. लेकिन इसे बारिश और सुहावने मौसम में भी पहना जा सकता है. इसका पफी डिज़ाइन इसे यूनिक बनाता है. इसे रिप्ड जीन्स और स्नीकर्स के साथ मैच करें. कॉलेज, ट्रैवल या फ्रेंड्स आउटिंग में ये लुक खूब पसंद किया जाता है.

5. डेनिम जैकेट

डेनिम जैकेट फैशन की दुनिया की क्लासिक पसंद है. ये गर्मी, सर्दी या मानसून हर मौसम में पहनी जा सकती है. इसे समर ड्रेस, टी-शर्ट, जंपसूट या क्रॉप टॉप के ऊपर पहन सकती हैं. कैज़ुअल से लेकर सेमी-फॉर्मल तक हर लुक के साथ खूब जचती है.

6. लेदर जैकेट

लेदर जैकेट हमेशा से ही पावरफुल और बोल्ड लुक के लिए पसंद की जाती रही है. ये सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि हर मौसम के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसे ब्लैक जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट के साथ कैरी करें. मोटरबाइक राइड या ईवनिंग आउटिंग में पहनने के लिए ये एकदम परफेक्ट है.

7. ट्रेंच कोट

ट्रेंच कोट हल्के मौसम और मॉनसून के लिए परफेक्ट होता है. ये लंबा, बेल्टेड और फॉर्मल लुक देता है जो हर तरह के आउटफिट के साथ सूट करता है. इसे आप ऑफिस ड्रेस, फॉर्मल ट्राउजर या सिंपल कुर्ते के ऊपर भी पहन सकती हैं. ये आपको एक क्लासी लुक देगा और कंफर्टेबल भी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …