Wipro की होगी सेंसेक्स से विदाई, Adani की ये कंपनी करेगी…- भारत संपर्क

0
Wipro की होगी सेंसेक्स से विदाई, Adani की ये कंपनी करेगी…- भारत संपर्क
Wipro की होगी सेंसेक्स से विदाई, Adani की ये कंपनी करेगी न्यू एंट्री

सेंसेक्स में शामिल होगी गौतम अडानी की कोई भी पहली कंपनी Image Credit source: PTI

बीएसई सेंसेक्स एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहा है. हाल में इसने 75,000 से ज्यादा पॉइंट का ऑल-टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस बीच एक और बड़ी खबर है कि अडानी ग्रुप की एक कंपनी सेंसेक्स में शामिल होने जा रही है, जो गौतम अडानी के नेतृत्व वाली सेंसेक्स में शामिल होने वाली पहली कंपनी होगी.

जी हां, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ‘अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन’ (एपीएसईजेड) अगले महीने की 24 तारीख से सेंसेक्स का हिस्सा होगी. वह विप्रो को रिप्लेस करके इस इंडेक्स में अपनी जगह बनाएगी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने खुद इसकी जानकारी दी है. बीएसई साल में दो बार अपने अलग-अलग इंडेक्स की समीक्षा करता है.

अडानी पोर्ट के सेंसेक्स में शामिल होने की वजह?

अडानी पोर्ट को सेंसेक्स में शामिल करने के बारे में आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा करने से सेंसेक्स में 25.2 करोड़ डॉलर (करीब 2094 करोड़ रुपए) का इन्फ्लो दिखेगा. जबकि विप्रो की विदाई से 16.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1338 करोड़ रुपए) का आउटफ्लो होगा. इस तरह ये सेंसेक्स के लिए ओवरऑल फायदेमंद रहेगा.

ये भी पढ़ें

डीलिस्ट नहीं हो रही विप्रो

संभव है कि ये खबर पढ़कर आपको लग रहा हो कि क्या विप्रो डीलिस्ट हो रही है. आपका उसमें निवेश है, तो उसका क्या? तो आपको एक बात बता देते हैं कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की संख्या 5000 से ज्यादा है, लेकिन इनमें से टॉप-30 कंपनी को मिलाकर सेंसेक्स इंडेक्स बनता है.

विप्रो पहले की तरह लिस्टेड कंपनी बनी रहेगी. उसके शेयर में खरीद-फरोख्त चलती रहेगी. ये 24 जून से सिर्फ बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स का हिस्सा नहीं होगी. इसकी जगह इंडेक्स में अडानी पोर्ट को शामिल किया जाएगा.

BSE100 में भी होगा बदलाव

अगले महीन सिर्फ सेंसेक्स यानी बीएसई पर लिस्टेड टॉप-30 कंपनी के इंडेक्स में ही बदलाव नहीं होगा. बल्कि टॉप-100 कंपनियों के इंडेक्स BSE100 में भी बदलाव होने जा रहा है. इसमें 5 नई कंपनियों को शामिल किया जाएगा, जबकि 5 कंपनियों को इसमें से हटाया जाएगा.

बीएसई 100 में से अब पेज इंडस्ट्रीज (जॉकी अंडरवियर), एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जुबिलेंट फूडवर्क्स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बाहर किया जाएगा. जबकि आरईसी लिमिटेड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, केनरा बैंक, कमिन्स इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को इस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क