WITT: हमें कनाडा का वीजा क्यों बंद करना पड़ा विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया ये जवाब |… – भारत संपर्क


विदेश मंत्री एस जयशंकर ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के मंच पर
देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क टीवी 9 के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (What India Thinks Today) मंच पर दूसरे दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते कद के बारे में अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कनाडा, चीन और हाल में मालदीव के साथ हुई तनातनी पर भारत के रुख का जिक्र किया. कनाडा के लिए वीजा जारी नहीं किए जाने को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा था.
व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे मंच पर ‘राइज ऑफ द ग्लोबल साउथ’ सत्र में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हमें कनाडा के लिए वीजा जारी करने के काम को निलंबित करना पड़ा क्योंकि हमारे राजनयिकों के लिए वहां पर काम करना सुरक्षित नहीं था. उन्हें लगातार डराया और धमकाया गया था, और हमें उस समय कनाडाई सिस्टम से बहुत कम सपोर्ट मिला था.” उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे दौर में पहुंच गए जब मैं – बतौर मंत्री – राजनयिकों को उस तरह की हिंसा में भेजने का जोखिम नहीं उठा सकता था जो उस समय कनाडा में चल रही थी.”
कोरोना के बाद भारत की छवि बदलीः जयशंकर
कोरोना महामारी और भारत की ओर से दुनिया के कई देशों को वैक्सीनेशन मदद मुहैया कराए जाने के बाद बदले वैश्विक परिदृश्य के बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “एक चीज जिसने दुनिया के सामने हमारी छवि बदल दी, वह यह है कि हमने दूसरे देशों को व्यापक स्तर पर कोरोना वैक्सीन भेजे थे.
ये भी पढ़ें
पिछले 10 साल में आए बदलाव का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “दुनिया में हाल के दिनों परिस्थितियां तेजी से बदलती जा रही है. गुजरे 10 सालों में बहुत बदलाव आया है. एक स्तर पर दुनिया भी बदलती जा रही है. आज प्रभावशाली शक्तियां कम प्रभावी हो गई हैं.” उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के कई देश चाहते हैं कि भारत निकलकर आगे आए, ऐसे में हमे आगे बढ़कर वैश्विक चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
125 देश चाहते हैं कि उनकी आवाज बनेंः जयशंकर
भारत की बढ़ती अहमियत की बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हम जब जी20 में बोल रहे थे तो यह आवाज सिर्फ भारत की ही नहीं थी – जो अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश और दुनिया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. हमारे पास 125 देश भी थे जो हमसे कहते हैं कि ‘हमारे लिए बोलें.’
टीवी9 के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के ग्लोबल समिट मंच पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “10 सालों में देश में बड़ा बदवाल आया है. 10 साल पहले नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने. तब से लेकर देश में बड़ा बदलाव आया है. तब हम आर्थिक रैंकिंग में 11वें पायदान पर थे लेकिन अब 5वें पर नंबर पर आ गए हैं. दुनिया में आपकी छवि में भी बड़ा बदलाव आया है. हमारे बारे में दुनिया में पहले की तुलना में छवि काफी बदल गई है.”