खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क

0
खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क






इन दिनों अच्छी बारिश के चलते अरपा नदी उफान पर है । लबालब भरी अरपा नदी अब खुदकुशी करने वालों का ठिकाना बन चुका है। शनिवार को ही एक युवती और एक युवक ने अरपा नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। अच्छी बात यह है कि दोनों को ही बचा लिया गया।

बिलासपुर के रामसेतु पुल पर शनिवार रात करीब 10:30 बजे एक युवती अचानक रेलिंग के ऊपर चढ़कर खड़ी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती काफी देर से ब्रिज पर टहल रही थी। अचानक नदी में छलांग लगाने के उद्देश्य से वह रेलिंग पर खड़ी हो गई। यह देखकर लोगों की सांसे थम गई।

मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने उसका ध्यान भटकाने के लिए उससे बातचीत शुरू की, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए अचानक से लड़की को नीचे खींच लिया और उसकी जान बचाई। युवती को सुरक्षित बचाने के बाद विक्की मिश्रा ने इसकी सूचना तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे को दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और युवती को थाने ले गई।

पता चला कि नर्सिंग नहीं कर पाने के चलते यह युवती मानसिक तनाव में थी जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। युवती अपने पिता से भी नाराज बताई जा रही है। जरहागांव की रहने वाली संगीता बंजारे तेलीपारा में रहकर प्राइवेट जॉब करती है। वह अपने माता-पिता से इसलिए नाराज है क्योंकि वह बीएससी नर्सिंग नहीं कर पा रही है। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने उसे सुरक्षित सखी सेंटर भेज दिया है । वहीं परिजनों को मामले की जानकारी दी जा रही है।

इस बीच एसएसपी रजनेश सिंह ने भी मौके पर मौजूद नागरिकों की बहादुरी और सतर्कता की सराहना की, जिनके प्रयास से उक्त युवती की जान बचाई जा सकी। वही अरपा के एक और पुल से युवक ने नदी में जान देने के इरादे से छलांग लगा दी थी जिसे भी मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।

युवक को बचाया

सालभर प्रायः अरपा नदी सूखी रहती है। यह शहर के लिए एक समस्या है और जब अरपा नदी लबालब है तो भी यह एक अलग तरह की समस्या बन रही है। इन दिनों यह आत्महत्या करने वालों का सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है। इसे लेकर एहतियात बरतनी होगी और यहां पुलिस कर्मी तैनात करने होंगे, तभी इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…