‘किंग मेकर’ टीडीपी की जीत से ‘मार्केट के किंग’ बने ये शेयर,…- भारत संपर्क

0
‘किंग मेकर’ टीडीपी की जीत से ‘मार्केट के किंग’ बने ये शेयर,…- भारत संपर्क
'किंग मेकर' टीडीपी की जीत से 'मार्केट के किंग' बने ये शेयर, 2 दिन में आया 32% तक उछाल

टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू

लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले रहे हैं. इन नतीजों ने आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को किंग मेकर बना दिया है. लेकिन टीडीपी की ये ताकत सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसकी जीत ने कुछ कंपनियों के शेयर्स को भी मार्केट का किंग बना दिया है.

तेलुगू देशम पार्टी ने एक तरह से दोहरी जीत दर्ज की है. आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से अकेले उसकी 16 सीट हैं, जिसने उसे केंद्र की राजनीति में किंग मेकर बना दिया है. वहीं आंध्र प्रदेश की विधानसभा में उसे स्पष्ट बहुमत मिला है.

इन शेयरों ने लगाया 32% तक की छलांग

टीडीपी की जीत के बाद हेरिटेज फूड्स और अमारा राजा एनर्जी, ये दो कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर प्राइस में बीते 2 दिन के अंदर 32 प्रतिशत तक की ग्रोथ दर्ज की गई है. हेरिटेज फूड्स मुख्य तौर पर डेयरी कारोबार में है. जबकि अमारा राजा बैटरी के बिजनेस में काम करती है.

ये भी पढ़ें

सिर्फ गुरुवार को ही हेरिटेज फूड्स का शेयर प्राइस 10 प्रतिशत बढ़कर 601 रुपए तक पहुंच चुका गया. वहीं अमारा राजा एनर्जी के शेयर प्राइस में 9 प्रतिशत तक की ग्रोथ दर्ज की गई और ये 1,325 रुपए के भाव तक पहुंच गया है. इन दोनों ही कंपनियों का कनेक्शन टीडीपी से है. बीते 2 दिन में इन कंपनियों के शेयर बाजार में 32 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है.

तेलुगू देशम पार्टी से है कनेक्शन

हेरिटेज फूड्स और अमारा राजा एनर्जी इन दोनों का ही कनेक्शन टीडीपी से है. अमारा राजा एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर जय देव गाला हैं, जो टीडीपी के टिकट पर पहले सांसद रह चुके हैं. वहीं हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर नारा लोकेश हैं, जो खुद टीडीपी चीफ चंद्र बाबू नायडू के बेटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा में फिर खिला कमल… जाटलैंड-अहीरवाल बेल्ट में चला मोहन मैजिक – भारत संपर्क| हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल जीतीं – भारत संपर्क न्यूज़ …| धुर आदिवासी अंचल के बीच अब दौड़ेगी छुक-छुक करती रेलगाड़ी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| 11 दिन, 11 मैच… 8 करोड़ रुपये के लिए भिड़ेंगी 5 देशों की टीमें, ये है क्र… – भारत संपर्क