WITT 2025: हमें अधिकारों के साथ-साथ ड्यूटीज का भी ध्यान रखना चाहिए…कुणाल कामरा… – भारत संपर्क

0
WITT 2025: हमें अधिकारों के साथ-साथ ड्यूटीज का भी ध्यान रखना चाहिए…कुणाल कामरा… – भारत संपर्क
WITT 2025: हमें अधिकारों के साथ-साथ ड्यूटीज का भी ध्यान रखना चाहिए...कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं यामी गौतम

कुणाल कामरा और यामी गौतम

टीवी9 नेटवर्क के दिल्ली में हो रहे WITT ग्लोबल समिट 2025 में इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम शामिल हुईं. इस दौरान यामी गौतम से स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद को लेकर भी सवाल हुआ. दरअसल कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जो कमेंट किया था, वो शिवसेना समर्थकों को रास नहीं आया और उन्होंने उस ऑडिटोरियम में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो शूट हुआ था. इस पूरे मामले को लेकर यामी से ये पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ये सच में किसी इंसान के फ्रीडम ऑफ स्पीच पर हमला है और ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए? इस सवाल पर यामी ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.

यामी ने कहा, “मैंने अब तक वो वीडियो नहीं देखा है. मैं अभी एक फिल्म शूट कर रही हूं और जब मैं फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाती हूं, तब मुझे ये जानकारी तो रहती है कि हमारे देश में क्या हो रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है, इस बारे में मुझे बिल्कुल भी नहीं पता, क्योंकि मैं पूरी तरह से लॉग ऑफ हूं और इसलिए मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है. लेकिन अब आप कह रहे हैं, तो मैं इसे जरूर देखूंगी. मुझे यकीन है कि ये जो घटना हुई है, उसपर वहां की अथॉरिटी जो है वो जरूर काम कर रही होगी और मेरी हमेशा से एक पॉलिसी रही है कि जिस घटना की जांच हो रही हो, उस पर मैं कमेंट नहीं करती.”

“अधिकारों के साथ ड्यूटीज के बारे में भी पता होना चाहिए”

आगे यामी ने कहा कि बतौर इस देश की नागरिक मैं ये जरूर कहूंगी कि हमें हमेशा हमारा हक याद आता है. हम ये बोलते हैं कि ये हमारा हक है, ये बहुत अच्छी बात है, सभी को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. लेकिन जब मैंने पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की थी, तब मुझे पता था कि हक के साथ हमारी ड्यूटीज भी होती हैं. ये सिक्के के दो पहलू हैं और वो बैलेंस रखना बहुत जरूरी है. खासकर जब आप पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हों. लेकिन हर एक की अपनी मर्जी है, हर एक का अपना नजरिया है, सिर्फ हमें इस बात का खयाल रखना है कि किसी की गरिमा से समझौता नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें

“लोगों को ध्यान रखना चाहिए”

यामी गौतम ने बताया कि इंटरनेट तो सभी के लिए खुला है. लोग आपको सुनते हैं, लोग आपको देखते हैं. यहां कुछ सेंसेशन हो, तो वो बहुत ज्यादा तेजी से फैलता है. अच्छाई थोड़ा वक्त लेती है हर जगह पहुंचने में. मैं ये उम्मीद करती हूं कि जिनके पास भी माइक आता है, चाहे वो कोई भी हो, उन्हें ध्यान रखना चाहिए. खासकर तब जब आप खुद को एक्सप्रेस कर रहे हैं, कोई करैक्टर नहीं निभा रहे हों, तब आपको इस बारे में सोचना चाहिए और फिर बात करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बात का घमंड है इसे… रियान पराग ने मैच जीतने के बाद किया ऐसा काम, जमकर… – भारत संपर्क| रजत जयंती महोत्सव, देवी भागवत कथा प्रारंभ, कलश यात्रा का…- भारत संपर्क| ईद पर महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआ, बोलीं- भारत में भी मुसलम… – भारत संपर्क| बिहार: मुर्गे को डंडा मारा… एक अफवाह से दरभंगा में कैसे मचा बवाल?…| *big breaking jashpur:- उफ्फ कोई मां इतनी क्रूर भी हो सकती कि शर्म भी…- भारत संपर्क