यूट्यूब चैनल में निवेश कर महिला हुई ठगी का शिकार — भारत संपर्क

0
यूट्यूब चैनल में निवेश कर महिला हुई ठगी का शिकार — भारत संपर्क

बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर आर्थिक जोखिम कम करने गृह मंत्रालय ने 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, क्योंकि इन दिनों साइबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अपराधी तरह-तरह का प्रलोभन देकर अच्छे भले समझदार लोगों को भी अपने चंगुल में फसाने में कामयाब हो रहे हैं। बिलासपुर में एक महिला को यूट्यूब में मौजूद वीडियो पर कमेंट करना भारी पड़ गया। हालांकि मामला 2020 का है। बिलासपुर की महिला ने यूट्यूब चैनल पर सोशल सर्विस से जुड़े एक वीडियो पर गुड, अच्छा कार्य लिखकर कमेंट किया, जिसके बाद उन्हें चैनल के साथ जुड़ने का ऑफर दिया गया । उन्हें सेवा के साथ चैनल में निवेश करने पर अच्छे खासे मुनाफे का लालच दिया गया। महिला उनके झांसे में आ गई और नियमित रूप से पैसे जमा करने लगी। किश्तों में उसने 35 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन प्रॉफिट मांगने पर चैनल के लोग बहाने बाजी करने लगे। हर बार पैसे लौटाने की बात कहते लेकिन मुकर जाते, जिसके बाद महिला ने अपने बेटे के माध्यम से साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना, किया था ये… – भारत संपर्क| MP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले; 4 दिन कड़ाके की ठंड….. – भारत संपर्क| 2025 में करिए फ्रेश स्टार्ट, नेगेटिव थिंकिंग से दूर रहने के लिए करें ये काम| पंडित नेहरू ने बाबा साहब के खिलाफ किया था प्रचार…CM यादव ने कांग्रेस पर ब… – भारत संपर्क| वनडे मैच में बन गए 601 रन, भारतीय टीम ने दर्ज की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को फि… – भारत संपर्क