Uber से महिला ने अपने लिए बुलाया ऊंट, वीडियो हुआ वायरल तो पब्लिक को लगा झटका

0
Uber से महिला ने अपने लिए बुलाया ऊंट, वीडियो हुआ वायरल तो पब्लिक को लगा झटका
Uber से महिला ने अपने लिए बुलाया ऊंट, वीडियो हुआ वायरल तो पब्लिक को लगा झटका

महिला ने UBER एप से बुलाया ऊंटImage Credit source: X

आप भी कहीं जाने के लिए कैब के लिए Uber का इस्तेमाल करते होंगे. आज के समय में ये बड़ा ही कॉमन है. लोग इस एप का इस्तेमाल ऑफिस आने-जाने या फिर कहीं घूमने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपको गाड़ियों की सर्विस देने वाला Uber आपके लिए ऊंट की भी व्यवस्था भी करता है. जी हां, आप Uber ऐप से आप आराम से अपने लिए ऊंट बुक कर सकते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला आराम से एक ऊंट को बुक करती है और रेगिस्तान में सफर का लुत्फ उठाती नजर आ रही है.

जी हां, सही पढ़ा आपने, वायरल हो रहा ये वीडियो दुबई का है. जहां आप UBER एप के जरिए आप आराम से अपने ऊंट बुक कर सकते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां रेगिस्तान में फंसी एक महिला ने अपने लिए UBER एप से ऊंट को बुक किया. लेकिन वीडियो के अंत में कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को चौंका देता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला राइड के लिए Uber एप में अपने लिए एक ऊंट को बुक करती है. जिसके लिए उसे 50.61 दिरहम (करीब 1158 रुपए) चुकाने पड़ेंगे. इस सर्विस को बुक करने के 20 सेकंड के बाद वहां ऊंट की एंट्री हो जाती है और अपने इस तरीके से यूं ऊंट को देखकर वो दंग रह जाती है और वह खुशी से ऊंट को साथ लाएं शख्स का अभिवादन करती है. जिसके बाद महिला शख्स से पूछती है कि आप अपना जीवन चलाने के लिए क्या करते है?

जिसके बाद महिला उस शख्स के साथ थोड़ी और ज्यादा बातचीत करती है और फिर वहां से अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाती है. 62 सेकंड की इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @jetset.dubai द्वारा शेयर किया गया है. जिसे करोड़ों लोग जहां देख चुके हैं और वहीं लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ क्या उबर कैमल के पास अपना कोई नंबर प्लेट भी है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये एक शानदार राइड होने वाली है.’ वैसे आपको ये राइड कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना