अवैध शराब बेचती महिला पकड़ाई — भारत संपर्क

थाना कोनी, जिला बिलासपुर:
बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई के तहत थाना कोनी पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में शराब, गांजा और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
दिनांक 23.01.2025 को थाना प्रभारी कोनी, नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली कि घुटकू महामाई पारा में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घुटकू क्षेत्र में रेड की। इस दौरान आरोपी दुर्गा वर्मा (31) के पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2000 बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्यवाही पर थाना प्रभारी कोनी, नवीन कुमार देवांगन और उनके टीम के सदस्यों की सराहना की है। कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य नशे के कारोबार पर रोक लगाना और अपराधियों पर अंकुश लगाना है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, उ.नि. मनोरमा तिवारी, प्र.आर. रमेश चंद्र पटनायक, आरक्षक उदय पाटले, शैलेंद्र साहू का अहम योगदान रहा।
बिलासपुर पुलिस की यह निरंतर कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Post Views: 6