महिला ने 12 करोड़ के चिकन पर किया हाथ साफ, सफाई ऐसी की नहीं हुई कानोंकान खबर | Woman…


महिला ने चुराए 12 करोड़ के चिकन
आज के समय में चोर काफी ज्यादा चालाक हो गए हैं. आलम तो ऐसा है कि लोग चोरी के लिए कई बार ऐसा काम कर जाते हैं. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. इसके अलावा कई चोर तो ऐसे होते हैं कि पुलिस की आंखों के सामने से ही निकलकर चले जाते हैं और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती है, लेकिन कुछ चोर अलग होते हैं और गजब लेवल की चोरी करते हैं. ऐसा ही एक चोर इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे किस्से सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे.
दुनिया की हर किताब में चोरी को पाप कहा गया है और इसे करना किसी भी हालत में सही नहीं माना जाता है. यूं तो आपने घोटाले और भ्रष्टाचार के कई किस्से अब तक आपने पढ़े और सुने होंगे…लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोर 12 करोड़ के चिकन उड़ा गया और इस चोरी की कानों-कान किसी को कोई खबर तक नहीं हुई है. भले ही ये बात आपको सुनने में थोड़ी अजीब लग रही हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है.
कोरोना के समय की थी चोरी?
ये हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के इलिनॉयस नाम के प्रांत से सामने आया है. जहां वेरा लिडेल नाम की महिला हार्वे स्कूल डिस्ट्रिक्ट में काम करती थी. अंग्रेजी वेबसाइट abc में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वेरा लिडेल नाम की ये महिला हार्वे स्कूल डिस्ट्रिक्ट में काम करती थी और यही उसने छात्रों के लिए आने वाली चिकन की पूरी खेप चुरा ली और ये काम उसने कोरोना महामारी के समय किया ताकि किसी को कानों कान कोई खबर ना हो.
कुक काउंटी प्रोसिक्यूटर्स ने लिडेल को लेकर एक रिपोर्ट निकाली. जिसमें बताया गया कि लिडेल की नौकरी Gordon Food Services से खाने का ऑर्डर प्लेस करने की भी थी, इनके द्वारा किए गए ऑर्डर से ही फूड सप्लाई होती थी. अब कोविड के दौरान लिडेल ने तकरीबन 12 करोड़ का ऑर्डर किया और उन्हें अलग ही बेच दिया. इसके बाद जब स्कूल खुले तो ऑडिट हुआ और पता चला कि बच्चे स्कूल आ ही नहीं रहे थे लेकिन बावजूद इसके इतना बिल बैठ गया. फिलहाल महिला को इस मामले में दोषी करार दिया गया और उसे 9 साल की सजा सुनाई गई.