ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…

0
ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…
ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने आया चौंकाने वाला रिजल्ट

महिला ने सुनाई अपनी सर्जरी की अनोखी कहानी

हमारा शरीर के कुदरत की ऐसी संरचना है, जिसके लेकर आज भी वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं, लेकिन आजतक वो इसके बारे में सबकुछ पता नहीं कर पाएं है. यही कारण है कि हमारा शरीर कई बार ऐसे रिएक्ट करता है, जिसकी हम लोगों ने कभी कल्पना भी ना की हो! ऐसा ही किस्सा इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में है. जहां एक महिला ने अपने डेथ का ऐसा एक्सपीरियंस बताया, जिसे सुनने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पॉडकास्टर क्रिस्टीना रैंडल ने हाल ही में इस केस के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि एटलांटा की रहने वाली गायिका और गीतकार पाम रेनॉल्ड्स को अचानक उनके कॉन्सर्ट में चक्कर आने लगे और उनकी आवाज भी कुछ वक्त के लिए गायब हो गई. शुरुआत में डॉक्टरों ने जब देखा तो उन्होंने बोल दिया कि उन्हें लकवा मार गया है. जिसके बाद पता चला कि उनके दिमाग में एक बड़ा एनुरिज्म विकसित हो रहा है. विज्ञान की भाषा में इसे नसों में होने वाली एक सूजन कहते हैं.

शरीर खत्म लेकिन दिमाग था जिंदा

एरिजोना के बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के न्यूरोसर्जन ने तय किया कि वो अब पाम रेनॉल्ड्स का ऑपरेशन करेंगे. जिसके लिए पाम के उसके शरीर के तापमान को 50 डिग्री फैरेनहाइट तक लाया गया और उनकी सांस लेने की प्रकिया को बंद किया गया और पूरे शरीर से खून को निकाल दिया गया. ये सब इसलिए किया गया जिससे सूजन को खत्म किया जा सके. पाम की आंखों को टेप से बंद कर दिया गया था और उसके कानों के पास गाना चला दिया गया.

ये साउंड काफी ज्यादा अजीब था, अगर कोई इसे होश में सुनता तो उसे काफी ज्यादा दिक्कत होती. ये गाना चलाना इसलिए जरूरी था, जिससे एनेस्थीसिया देने वाले को समझ आता रहे कि दिमाग में साउंड की वजह से कोई हलचल नहीं हो रही है. हालांकि डॉक्टरों को ऐसा लग रहा था कि पाम मर चुकी है लेकिन उसका दिमाग इस साउंड को फील कर सकता था. हालांकि पाम ने इस ऑपरेशन के बाद ये दावा किया कि वो देख पा रही थी कि सर्जन उसकी खोपड़ी में छेद कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाम का ये ऑपरेशन 7 घंटों तक चलता रहा, जिसके बाद जब उसे होश आया तो उसने पाया कि वो सबकुछ देख पा रही थी. जिसको जानने के बाद डॉक्टर काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET परीक्षा में नया सब्जेक्ट आयुर्वेद जीवविज्ञान शामिल, देखें सिलेबस| अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें : राज्यपाल रमेन डेका – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क| ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…| ‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क