तखतपुर क्षेत्र में खेती किसानी का काम खत्म कर घर लौट रही महिला के ऊपर गाज गिरने से उसकी मौत हो गई । ग्राम दाऊ पारा निवासी 35 वर्षीय संतोषी जोल्हे गांव की महिलाओं के साथ सुबह खेत में निंदाई करने गई थी। इस बीच बारिश शुरू हो गई। सभी खेत में भीग गए और फिर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान संतोषी जोल्हे के ऊपर आसमानी बिजली टूट कर गिरी , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में मौजूद महिलाये उसे किसी तरह लेकर तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।