इलाज के दौरान महिला की मौत- भारत संपर्क
इलाज के दौरान महिला की मौत
कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका गंगा बाई निवासी ज़मनीमुड़ा है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गंगा बाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए बांकीमोंगरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह अस्पताल सरकारी डॉक्टर द्वारा संचालित किया जाता है। इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।