खुदकुशी के लिए कुएं में कूदी महिला, 7 दिन सांप-बिच्छुओं के साथ गुजारे……

0
खुदकुशी के लिए कुएं में कूदी महिला, 7 दिन सांप-बिच्छुओं के साथ गुजारे……
खुदकुशी के लिए कुएं में कूदी महिला, 7 दिन सांप-बिच्छुओं के साथ गुजारे... फिर जिंदा निकली बाहर

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के सारण जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला खुदकुशी करने के लिए एक कुएं में कूद गई. महिला 7 दिन तक उस कुएं में जिंदा रही. महिला को 7 दिन बाद कुएं से बाहर निकाला गया है. 7 दिन तक भूखी-प्यासी रहने की वजह से महिला काफी कमजोरी हो गई है. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. महिला अपने पति से काफी परेशान थी जिसकी वजह से उसने खुदकुशी करने की सोची थी.

जानकारी के मुताबिक यह घटना बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है. जहां मीरा देवी नाम की महिला अपने पति के साथ रह रही थी. करीब 7 दिन पहले महिला ने अपना घर छोड़ दिया है. वह गांव के बाहर बने कुएं में कूद गई. उसने वह कुआं इसलिए चुना था क्योंकि उस कुएं में पानी काफी कम था और कीचड़ ज्यादा. उसे लगा उसकी मौत हो जाएगी. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.

महिला कुएं के अंदर 7 दिन तक पड़ी रही, वह दर्द से करार रही थी. उसकी कराहने की आवाज वहां खेल रहे बच्चों ने सुनी तो वह डर गए. उन्होंने वापस जाकर अपने परिजनों को यह बात बताई. गांववालों को जब इस बात का पता चला तो सभी लोग कुएं के पास इकट्ठा हो गए. देखा तो उसमें एक महिला गिरी हुई थी जो कि काफी कमजोर थी. गांववालों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

सांप-बिच्छुओं के साथ गुजारे 7 दिन

महिला ने बताया कि वह 7 दिन से कुएं में ही पड़ी हुई है. कुएं के अंदर काफी जहरीले जानवर हैं जिनके साथ महिला इतने दिन तक रही है. महिला के अनुसार कुएं के अंदर सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव भी रहते हैं. महिला भूखी-प्यासी कुएं में ही पड़ी रही. जहरीले जंतुओं के साथ रहने के बावजूद महिला को शरीरिक रूप से कोई छति नहीं हुई है. महिला भूख-प्यास की वजह से काफी कमजोर हो गई है. जिसकी वजह से उसका हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पति करता था टॉर्चर

महिला ने बताया कि वह अपने पति के टॉर्चर की वजह से काफी दिनों से परेशान है. गांववालों ने भी इस बात का जिक्र किया है और बताया कि महिला का पति उससे आए दिन लड़ता है और बुरी तरह पीटता है. इसी वजह से महिला ने अपना ससुराल छोड़ने की सोची थी. वह खुदकुशी करने की मंशा के साथ ही घर से निकली थी, लेकिन उसे सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क