कार खरीदने के लिए महिला खुद को बेचने के लिए हुई तैयार, डीलर को दिया ये ऑफर


कार के लिए खुद को बेचने के लिए तैयार हुई महिला Image Credit source: Getty Images
हर इंसान की इच्छा होती है कि वो अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करें, इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि वो अपने मुकाम को पा सके और अपने जीवन को अच्छे से जी सके! हालांकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी इच्छाएं तो काफी बड़ी होती है, लेकिन वो उसकी कीमत नहीं चुका पाते हैं और उसे पाने की इतनी प्रबल इच्छा होती है कि अपने आत्म सम्मान का सौदा कर लेते हैं. ऐसे ही एक महिला की कहानी इन दिनों सामने आई, जो एक कार के लिए खुद को बेचने के लिए तैयार हो गई.
ये हैरान करने वाली कहानी मलेशिया से सामने आई है, जहां एक सेकंड कार डीलर ने एक महिला की ग्राहक की चैट लीक कर दी और ऐसी कहानी बताई, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. ये घटना ऐसी थी कि लोगों के बीच आते ही छा गई और लोग इसको देखने के बाद एकदूसरे के साथ शेयर भी करने लगे. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए और अपनी प्रतिक्रिया दी.
चैट कर दी वायरल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाला एक कार डीलर एक महिला ग्राहक की सोच को देखकर सदमे में चला गया. दरअसल हुआ यूं कि महिला ने कार को पाने के लिए खुद को बेचने के लिए तैयार हो गई. Mfa Bob नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा इस घटना को शेयर किया गया और बताया कि एक महिला से सेकंड हैंड बीएमडब्यू कार की डील लगभग 3.4 लाख रुपये में तय हुई. इसके बाद महिला ने घर जाने के बाद महिला का फोन आया, जो कार को 2.1 लाख में खरीदने को तैयार थी. वो इसके एडवांस के तौर पर 1.3 लाख रुपये की जगह खुद को ऑफर कर रही थी.
इसके अलावा महिला ने ये भी बताया कि उसके पति को इसके बारे में कोई ऐतराज नहीं है. अपनी इस इच्छा को पूरी करने के लिए उसने कई बार डीलर को मैसेज भी किया कि वो डील को कब फाइनल करने वाला है. अंत में डीलर ने महिला से परेशान होकर उसकी ये चैट लोगों के बीच वायरल कर दी. इस कहानी को जानने के बाद कई यूजर्स ने महिला को बुरा-भला कहा तो वहीं कुछ लोगों ने इसे स्कैम भी बताया. इसके अलावा कई लोगों ने कहा कि ऐसे ही लोग आगे चलकर लोगों को फंसाते हैं.