मटन कीमा और क्रीम के कॉम्बिनेशन से महिला ने तैयार किया केक, वीडियो देख लोग बोले यही…


मटन कीमा केक वाय़रल वीडियो Image Credit source: X
आज के समय में फूड एक्सपेरिमेंट खूब कॉम्बिनेशन से जुड़े वीडियोज आए दिन लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. हालांकि इसकी शुरुआत यूं तो कोविड के समय में इसलिए हुई थी कि खाने के लजीज डिश को और ज्यादा टेस्टी बनाया जा सके. लेकिन ऐसा हो ना सका. लोग ऐसे खाने की चीजों के साथ ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करने लगे. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था और लोग इस पर तरह-तरह कमेंट कर अपनी देते हैं. हाल के दिनों में भी इस तरह का एक्सपेरिमेंट लोगों के बीच चर्चा में है.
आज के समय में किसी का जन्मदिन हो, एनिवर्सरी हो या कोई विशेष आयोजन हो, हर किसी समारोह में केक एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ऐसे में इसको खास और आकर्षक बनाने के लिए इसके ऊपर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं, जिससे ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगे. वैसे हाल के दिनों में एक ऐसा वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपको पक्का उल्टी आ जाएगी और पूरी तरीके से सोच में पड़ जाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला गजब तरीके से केक बना रही है. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात ये है कि महिला ने जिस कॉबिनेशन का केक बनाया है, उसे देखने के बाद केक के शौकीन दंग रह जाएंगे. दरअसल, महिला ने मटन कीमा के साथ केक बना दिया. इसके लिए वो सबसे पहले कुकर में मटन कीमा पकाती है. इसके केक को शेप देने के लिए वह ब्रेड को कई लेयर्स में काटती है.उसके बाद मटन कीमा की एक लेयर लगाती है. ऊपर ढेर सारा क्रीम लगाती है और फिर ब्रेड और कीमा लगाती है. इस तरह वह क्रीम और कीमा के साथ केक तैयार कर देती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vidhus.kitchen नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. ज्यादा लोग यही कह रहे हैं कि ये महिला नर्क का दरावाजा खोलेगी. वहीं लोग ऐसे कॉम्बिनेशन्स को कभी ट्राई न करने की सलाह दे रहे हैं.