मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने समुद्र में गिरी महिला, मुंबई के “सिंघम टीम” ने ऐसे बचाई जान…

0
मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने समुद्र में गिरी महिला, मुंबई के “सिंघम टीम” ने ऐसे बचाई जान…
मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने समुद्र में गिरी महिला, मुंबई के सिंघम टीम ने ऐसे बचाई जान

मरीन ड्राइव पर पुलिस ने बचाई जान Image Credit source: Social Media

देश की मायानगरी कही जाने वाली मुंबई घूमने हर साल हजारों पर्यटक देश-विदेश से आते हैं. ये पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया, एलिफेंटा की गुफाएं, मांडवा और मरीन ड्राइव जैसी जगह घूमने जाते हैं. हालांकि बारिश के समय में मुंबई का क्या हाल होता है, ये हम सभी जानते हैं. इस समय बीच पर जाना लोगो के लिए खतरे से खाली नहीं है. हाल के दिनों में इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक महिला पैर फिसलने के कारण मरीन ड्राइव में गिर गई थी, लेकिन मुंबई की “सिंघम टीम” ने उनकी जान बचा ली.

वायरल हो रहा ये वीडियो गुरुवार की दोपहर करीब 2.45 बजे की है. यहां एक बुजुर्ग महिला मरीन ड्राइव घूमने आई थी लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वो 20 फीट से अधिक नीचे पानी में गिर गई. हिला के गिरते ही लोगो द्वारा शोर मचाने पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन से जुड़े दो कांस्टेबल- किरण ठाकरे और अनोल दहीफले ने बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत पानी में छलांग लगा दी बिना अपनी जान की परवाह किए, उन्हें बचाने के लिए कूद किए.

यहां देखिए वीडियो

महिला को बचाने के लिए दोनों कांस्टेबल ने रिंग, टायर और सुरक्षा रस्सियों की मदद से तेजी से बचाव अभियान चलाया. महिला को बाहर निकाला गया और महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा जीटी अस्पताल पहुंचाया गया.महिला को निकाल लिया गया उसकी पहचान माटुंगा ईस्ट की निवासी स्वाति कनानी के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये यह घटना सुंदर महल जंक्शन के पास हुई घटी थी. जहां महिला को बचाने के लिए 20 मिनट से ज्यादा ऑपरेशन चला. ये घटना अक्सर इस मौसम देखने को मिलती रहती है क्योंकि मरीन ड्राइव पर अक्सर मानसून के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ना सिर्फ यहां मुंबई पुलिस की बहादुरी को देख रही है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी कर रही है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मुंबई पुलिस ने अपनी जान हथेली पर लेकर अपने फर्ज को पूरा किया है. मुंबई पुलिस अक्सर ऐसे कामों को अंजाम देती रहती है, जिससे उनके लिए लोगों के दिलों से सलाम और दुआएं निकलती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क| कोहली रोहित के बाद रवींद्र जडेजा का भी संन्यास, टीम इंडिया के लिए नहीं खेले… – भारत संपर्क| *कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज  टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,…- भारत संपर्क| Apple iPhone 16 का है इंतजार? जानें इस बार क्या होगा खास | Are you waiting for… – भारत संपर्क| बाल झड़ने और डैंड्रफ से हैं परेशान, तो ये होममेड शैंपू इस समस्या को करेंगे दूर |…