पूर्णिया: खंभे से बांधा, सामान बाहर फेंका… किराया वसूलने के लिए महिला ने…
बिहार के पूर्णिया जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को घर खाली न करने पर मकान मालिक द्वारा यातनाएं दी गईं. किराए पर रह रही शिक्षिका को मकान मालिक ने 2 दिन तक घर के खंभे से बांधकर रखा और घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया था. घटना कसबा थाना क्षेत्र के वार्ड 14 तिनपनिया मोहल्ले की है. वहीं पुलिस ने शिक्षिका को छुड़वाया.
जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय यासीन टोला की सहायक शिक्षिका ऋतुराज कुमारी कई महीनों से श्रवण कुमार साह के मकान में बतौर किराये पर रह रही थी. जब मकान मालिक को खुद मकान की जरूरत हुई तो उन्होंने शिक्षिका से मकान खाली करने को कहा लेकिन शिक्षिका कमरा खाली नहीं कर रही थी. वहीं शिक्षिका का कहना है कि उन्हें कमरा नहीं मिल रहा है, जब कमरा मिल जाएगा तो खाली कर देंगे.
शिक्षिका को दी यातनाएं
इसी बीच घर की औरतों के साथ शिक्षिका की लड़ाई हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया. जिसके बाद शिक्षिका को 31 जनवरी तक घर खाली करने का समय दिया गया. वहीं मकान मालिक ने घर की बिजली काट दी, फिर बाथरूम में ताला लगा दिया. घर न खाली करने पर मकान मालिक व उनके सहयोगियों ने घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया. वहीं शिक्षका को खंभे में मोटी रस्सी से बांधकर 2 दिनों से मारपीट की जा रही थी.
आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग
घटना की सूचना स्थानीय पत्रकारों को मिलने के बाद पुलिस के सहयोग से शिक्षिका को मकान मालिक के चंगुल से मुक्त कराया गया. पूरे मामले पर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कहा कि शिक्षिका को सुरक्षित थाने लाया गया है. शिक्षिका की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर कसबा प्रखंड के शिक्षक काफी आक्रोशित हैं. काफी संख्या में शिक्षक थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.