करतला जनपद पंचायत में महिला नेतृत्व को मिली मजबूती- भारत संपर्क

0

करतला जनपद पंचायत में महिला नेतृत्व को मिली मजबूती

कोरबा। करतला जनपद पंचायत में हाल ही में विभिन्न विभागों के लिए समितियों का गठन किया गया है। इस प्रक्रिया में विशेष रूप से महिला जनप्रतिनिधियों को प्रमुख जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जो पंचायत प्रशासन में महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। जनपद पंचायत के सभापति पद सहित सभी विभागीय समितियों के लिए जनप्रतिनिधियों का चयन किया गया है। जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनहितकारी निर्णयों को बल मिलेगा। जिनमें सभापति जनपद पंचायत लक्ष्मीन बाई कंवर, संचार व संकर्म समिति नीता राकेश यादव, निर्माण विभाग सूरज नंदे, कृषि विभाग रीना सिदार, महिला व बाल विकास विभाग श्याम बाई, स्वच्छता विभाग सुषमा राजवाड़े व वन विभाग की जिम्मेदारी चंदा चतुर कश्यप को सौंपी गई है। सभी का चयन पंचायत सदस्यों की सर्वसम्मति से किया गया। उन्होंने कहा कि नई समितियाँ नीतिगत योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगी। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने गठन का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि पंचायत की यह नई टीम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला उत्थान और पर्यावरण जैसे विषयों पर प्रभावशाली कार्य करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेसबुक पेज पर हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों को दी जा रही…- भारत संपर्क| Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क| पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क| मिर्जापुर सीरीज देख लड़कों ने कर दी बोलेरो मालिक की हत्या, एक का नाम कालीन … – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: खिलाड़ियों की हर सुविधा के लिए अधिकारियों को…